रेलवे ट्रेक के नीचे खेत में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

बालाघाट. बोदा निवासी 50 वर्षीय भाऊलाल उरकुड़े विगत दो दिनों से लापता था. जिसका शव 13 मार्च को ट्वेझरी और बोदा के बीच रेलवे ट्रेक के नीचे खेत में मिला है.  घटना की जानकारी के बाद भरवेली पुलिस से पुलिस बल घटनास्थल पहुंचा और शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया है. जिसका पीएम 14 मार्च को किया जाएगा.

मिली जानकारी अनुसार बोदा निवासी भाऊलाल, अक्सर कटिंग करने ट्वेझरी आया करता था, वहीं इसके रिश्तेदार भी है. दो दिन पहले बोदा निवासी कटिंग कराने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन उसके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने सोचा कि रिश्तेदार के यहां होगा, लेकिन 13 मार्च को उसका शव बोदा और ट्वेझरी के बीच रेलवे ट्रेक के  नीचे खेत के किनारे मिला. हालांकि मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन कहा जाता है कि भाऊलाल, शराब पीना का आदी था. संभवतः इसी के चलते उसकी मौत हुई होगी. फिलहाल पुलिस का कहना है कि भाऊलाल की मौत, कब और कैसे हुई, यह जांच और पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा. भरवेली पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है.



Web Title : BODY FOUND IN FIELD UNDER RAILWAY TRACK, POLICE ENGAGED IN INVESTIGATION