सांसद ने दिखाई इतवारी-नागपुर मेमु स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी, कांग्रेस विधायक मुंजारे ने लगाए प्रधानमंत्री जिंदाबार के नारे, अब परिवर्तित मार्ग से दौड़ेगी ईतवारी-बालाघाट ट्रेन

बालाघाट. लंबे अंतराल के बाद ईतवारी-बालाघाट मेमु स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ 13 मार्च को हो गया. बालाघाट स्टेशन में सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन का शुभारंभ किया. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनुभा मंुजारे ने प्रधानमंत्री जिंदाबाद के नारे लगाए.  गौरतलब हो कि बालाघाट से नागपुर को सीधी रेलसेवा के माध्यम से जोड़ा गया था लेकिन व्हाया गोंदिया से होकर ट्रेन के परिचालन में आ रही समस्या के कारण काफी समय तक यह ट्रेन बंद थी. जिसे व्हाया वारासिवनी-कटंगी-तिरोड़ी-तुमसर होते हुए परिवर्ति मार्ग से प्रारंभ किया गया.  13 जून से ट्रेन क्रमांक 08715/08714 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बालाघाट  मेमू स्पेशल ट्रेन दोपहर 2. 35 को बालाघाट स्टेशन से यात्रियो को लेकर रवाना हुई. इस दौरान भाजपा नेता अभय सेठिया, संजय खंडेलवाल, अनुराग चतुरमोहता, जेडआरयूसी सदस्य मोनिल जैन, नागपुर रेल मंडल सलाहकार समिति सदस्य अरूण राहंगडाले, रेलवे सलाहकार समिति सदस्य मनोज क्षीरसागर, तुर्राब खान सहित रेल अधिकारी और भाजपा नेता उपस्थित थे.

गौरतलब हो कि परिवर्तित मार्ग से रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी क्रमांक 08715/08714 बालाघाट-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बालाघाट मेमू स्पेशल ट्रेन बालाघाट स्टेशन से 02. 35 बजे प्रस्थान कर वारासिवनी-कटंगी-तिरोडी-तुमसर रोड होते हुए 06. 30 बजे नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी स्टेशन पहुंचेगी. वहीं 14 मार्च से ट्रेन क्र. 08714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बालाघाट मेमू स्पेशल ट्रेन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन से प्रातः 10. 40 बजे प्रस्थान कर तुमसर रोड-तिरोडी- कटंगी-वारासिवनी होते हुए बालाघाट 02. 40 बजे पहुंचेगी. इस सुविधा से इस क्षेत्र के यात्रियों को नागपुर तथा बालाघाट के लिए सीधी रेल सेवा का लाभ मिलेगा.  

सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने बताया कि यह ट्रेन, पहले से ही संचालित व्हाया गोदिया होते हुए जाती थी लेकिन गोंदिया में समस्या के कारण, इसको रोक दिया था. जिले के रेलयात्रियों को बालाघाट से नागपुर तक सीधी रेलसुविधा मिले, इसलिए इसे परिवर्तित करके परिवर्तित मार्ग वारासिवनी-कटंगी-तिरोड़ी-तुमसर होते हुए चलाया जा रहा है. जिसका लाभ जिले के यात्रियों को लाभ मिलेगा. पहले गोंदिया होते हुए महज जिले के 30 प्रतिशत लोगों को फायदा मिल पाता था लेकिन अब जिले की 50 प्रतिशत यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा. जिससे इस ट्रेन मंे यात्रियों की संख्या बढ़ेगी. जिले के व्यापारियों, विद्यार्थियों, मजदूरों एवं अन्य यात्रियों को नागपुर तक सीधी रेलसेवा प्राप्त होगी.  


Web Title : NAGPUR ITWARI MEMU SPECIAL TRAIN FLAGGED OFF BY MP