तालाब में डूबे वृद्ध का घंटो तलाशी अभियान के बाद मिला शव, पैर फिसलने से गिरने की जताई जा रही संभावना, जांच में जुटी पुलिस

बालाघाट. जिले के लालबर्रा थाना अंतर्गत बगदेही पंचायत के डोहरा में तालाब में डूबे, 45 वर्षीय हेमराज पिता सालिकराम इनवाती का शव, घंटो तक तालाब में चलाए गए तलाशी अभियान के बाद बाहर निकाला गया.  बताया जाता है कि 08 सितंबर को लगभग 09 बजे डोहरा निवासी हेमराज इनवाती, तालाब की ओर गया था. जो कैसे तालाब में यह साफ नहीं हो सका है. ग्रामीणों ने चर्चा में बताया कि संभवतः पैर फिसलने से हेमराज तालाब में गिरा होगा.  

घटना की जानकारी के बाद लालबर्रा पुलिस घटनास्थल पहुंची. जहां तालाब में ज्यादा पानी होने से एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया. जिसके बाद एसडीईआरएफ की टीम ने यहां तलाशी अभियान चलाया, लेकिन वृद्ध के गहरे पानी में चले जाने के कारण उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था लेकिन अंततः घंटो की मशक्कत के बाद एसडीईआरएफ की टीम ने शव को तालाब से खोजकर बाहर निकाला और लालबर्रा पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने तालाब में डूबने से हेमराज की मौत मामले में मृतक का शव बरामद कर अस्पताल में पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है.


Web Title : BODY OF ELDERLY MAN FOUND DROWNED IN POND AFTER HOURS OF SEARCH, POSSIBILITY OF FALLING DUE TO SLIPPING FEET, POLICE ENGAGED IN INVESTIGATION