वृद्ध की संदेहास्पद मौत, जांच में जुटी पुलिस

बालाघाट. जिले के लांजी थाना अंतर्गत खोलमारा निवासी 60 वर्षीय वृद्ध दुर्जन बाहे की संदेहास्पद मौत हो गई. जिसकी जानकारी के बाद पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामले में मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है.

पुत्र महेश बाहे की मानें तो 03 सितंबर को पिताजी सुबह 08 बजे खेत गए थे. जब दोपहर एक बजे तक वह घर नहीं पहुंचे तो लगा कि पिताजी, मारबत पर्व के चलते कहीं चले गए होंगे. जब वह खेत में घास लेने गया तो देखा कि पिताजी जमीन पर पड़े थे और कुछ बोल नहीं रहे थे. जिसकी सूचना उसने घर वालों और मोहल्ले वालों को दी. जिसके बाद गांववाले, खेत पहुंचे. जहां पिताजी के हाथ ठंडे पड़े थे और पीठ पर बिजली के तार से जलते जैसे निशान थे. जिसके बाद वह मैेने पिताजी को गांव के लोगों की मदद से सिविल अस्पताल लांजी लाया. जहां चिकित्सक ने उसके पिताजी की मौत हो जाने की बात कही. जिसके बाद मैने इसकी सूचना पुलिस को दी.  


Web Title : SUSPICIOUS DEATH OF OLD MAN, POLICE ENGAGED IN INVESTIGATION