लापता शिक्षक का नहलेसर्रा जलाशय में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

बालाघाट. घर पर मोबाईल छोड़कर और रिश्तेदार के दुकान के सामने वाहन खड़ा करके चॉबी देकर निकले शिक्षक 58 वर्षीय सेवकराम राणा का शव, सुबह कटंगी पुलिस ने नहलेसर्रा जलाशय से बरामद किया.  कटंगी थाना अंतर्गत बाहकल निवासी सहायक अध्यापक सेवकराम राणा, गत 03 अगस्त से घर से लापता थे. जिनका शव 05 अगस्त को नहलेसर्रा जलाशय में देखा गया. जिसके बाद इसकी सूचना कटंगी पुलिस को दी गई.  घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पहुंची कटंगी पुलिस ने जलाशय से शव निकालने रेस्क्यु टीम को बुलाया गया. जिसके बाद डीआरसी टीम कटंगी प्रभारी हवलदार दिलीप विश्वकर्मा, अपनी टीम नायक नारायण विश्वकर्मा, सैनिक अनिल कुमार, आशीष साह और ब्रजलाल लाडेकर के साथ नहलेसर्रा जलाशय पहुंचे. जहां रेस्क्यु कर 11. 35 बजे लाश को बाहर निकालकर शव को पुलिस को सौंपा गया.

बताया जाता है कि 3 अगस्त को घर में अपना मोबाइल छोड़कर, सहायक शिक्षक सेवकराम राणा, अपनी  मोटर साइकिल से कटंगी पहंुचे थे. यहां उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल कटंगी बस स्टैंड स्थित अपने रिश्तेदार के दुकान में खड़ी की और उन्हें चाबी देकर कहा कि मैं आ रहा हूॅं. जिसके बाद से वह लापता हो गए थे. जिनकी गुमशुदगी की शिकायत 4 अगस्त को परिजनो ने कटंगी थाना में दर्ज की थी. पुलिस और परिजनो की मानें तो सहायक शिक्षक सेवकराम राणा, 10 बिरसोला के शासकीय स्कूल मंे पदस्थ थे. जो विगत लंबे समय से किसी बीमारी से जूझ रहे थे. संभावना व्यक्त की जा रही है कि इसी बीमारी से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या की होगी. फिलहाल पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है.  


Web Title : BODY OF MISSING TEACHER FOUND IN NAHLESARRA RESERVOIR, POLICE INVESTIGATING