निम्न स्तर की सामग्री से किया जा रहा सीसी सड़क निर्माण

लांजी. ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण की मांग करते हुए कई साल बीत जाते हैं और बड़ी मुश्किल से मांग पूरी होने के बाद सड़क बनाने या मरम्मत की स्वीकृति मिलती है. ग्रामीणों की मांग पर सरकार लाखो-करोड़ो रुपए सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत तो करती है लेकिन सड़क निर्माण से पहले ही ठेकेदार और अधिकारियों के बीच राशि की बंदरबांट के लिए प्लान तैयार हो जाता है और बड़ी राशि की लागत से होने वाले निर्माण में राशि का बंदरबाट कर कागजों पर मजबूत सड़क निर्माण कर लिया जाता है, लेकिन उसकी मैदानी हकीकत, कागजो में बनी मजबूत सड़क से कहीं ज्यादा जुदा होती है,  इसी तरह का एक मामला जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत कटंगी का सामने आया है, जहां गौण खनिज योजना मद से बनाई जा रही सीसी सडक में निम्न स्तर की निर्माण सामग्री का उपयोग किए जाने का आरोप लग रहा है. ग्रामीणों के अनुसार प्राथमिक स्कूल कटंगी से मुख्य मार्ग तक 100 मीटर सीसी रोड का निर्माण किया गया है. कार्य एजेंसी स्वयं ग्राम पंचायत है, लेकिन पंचायत प्रतिनिधि सडक निर्माण में घटिया किस्म की रेत का उपयोग करते हुए सडक निर्माण करवा रहे हैं. जनपद के जिम्मेदारों ने निरीक्षण तक नहीं किया है. ग्राम सरपंच का कहना है कि रेत घाट से उन्हें रेत उपलब्ध नहीं हो पा रही है. इस कारण वे पतली रेत का उपयोग मजबूरी में कर रहे हैं. वहीं सड़क निर्माण की देखरेख में लगे इंजीनियर का कहना है कि उन्होंने रेत के लिए सरपंच को हिदायत दी थी. लेकिन रेत नहीं बदली गई है तो वे जांच  करवाएंगे. वहीं दूसरी ओर जब मीडियाकर्मियों ने सड़क का निरीक्षण किया तो सड़क के कई हिस्सों में सीमेंट और रेत निकल रही है और उन स्थानों पर निर्माण कार्य पूर्ण होने के पूर्व ही गड्ढे उभर रहे है, जिससे उक्त सीसी सड़क की गुणवत्ता का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है.


Web Title : CC ROAD CONSTRUCTION BEING DONE WITH LOW LEVEL MATERIAL