सत्य सांई कृषि केन्द्र संचालको पर मामला दर्ज, एफआईआर में कंपनी में नाम नहीं, न्यू नाकोड़ा किसान भंडार मंे प्रशासनिक और कृषि विभाग के अधिकारियों ने की जांच

बालाघाट. जिले में नकली, खाद, बीज और कृषि उत्पादों के अवैध भंडारण के मामले सामने आने के बाद इस मामले में अपराधिक मामले दर्ज किए गए है. जिसमें सत्य सांई कृषि मेंढकी के संचालकों के साथ खाद और कीटनाशक दवा कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के कलेक्टर ने लिखा पत्र लिखा था. जिसमें रामपायली पुलिस ने केवल संचालक सारिका तुरकर और राधेश्याम तुरकर के खिलाफ ही अवैध रूप से खाद और कीटनाशक दवा के भंडारण मामले में भारती न्याय संहिता और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. जबकि अपराध में कंपनी के नाम का उल्लेख नहीं है. वहीं सत्य सांई कृषि केन्द्र के पास मिले कृषि उत्पाद के मेसर्स न्यू नाकोड़ा किसान भंडार बालाघाट से लाए जाने की जानकारी के बाद गत दिवस प्रशासनिक और कृषि टीम ने न्यू नाकोड़ा कृषि केन्द्र के गोदाम और दुकान में जांच की. जहां भी टीम को कई खामियां मिली है.  


Web Title : CASE REGISTERED AGAINST SATHYA SAI KRISHI KENDRA OPERATORS, NAME NOT IN COMPANY IN FIR, ADMINISTRATIVE AND AGRICULTURE DEPARTMENT OFFICIALS INVESTIGATED IN NEW NAKODA KISAN BHANDAR