नपा कर्मियों ने दी 25 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी, विनियमित और नियमित करने की मांग, नपा पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

बालाघाट. नपा की नई सरकार के एक साल पूरे हो गये है, लेकिन आज भी नपा कर्मी समय पर वेतन और अपने हक एवं अधिकार से वंचित है, लेकिन इस बार नपा कर्मियों ने आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है. जिसकी प्रमुख वजह नगरपालिका द्वारा आश्वासन दिये जाने के बावजूद दैवेभो कर्मचारियों को विनियमित, विनियमित कर्मचारियों को नियमित और ठेका श्रमिकों को समय पर वेतन का भुगतान नहीं करना है. जिसको लेकर नपा के दैवेभो, विनियमित और ठेका श्रमिको ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. जिसकी घोषणा भी नपा कर्मचारियों ने 19 अगस्त शनिवार को बैठक के बाद कर दी. नपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए नपाकर्मियों ने कहा कि हर बार नपा कर्मियों के विनियमित और नियमित करने को लेकर केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है और कोई कार्यवाही नहीं की जाती है. जिससे उनका हक और अधिकार मारा जा रहा है. जिसके खिलाफ वह 25 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे है और अब कार्यालय में नहीं बल्कि हड़ताल के पंडाल पर चर्चा होगी.

19 अगस्त शनिवार को नपा के दैवेभो, विनियमित और ठेेका श्रमिकों ने भारतीय मजदूर संघ कार्यालय के कर्मचारी भवन में बैठक की और अपनी भावनाओं से अवगत कराया.  नपा महिला कर्मी रेखा भारद्वाज ने कहा कि एक तो नगरपालिका उन्हें समय पर पेमंेट नहीं दे रही है. दूसरी ओर विनियमित कर्मचारियों को 3 साल में नियमित करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन वह भी नहीं किया गया. वहीं दैवेभो कर्मियो को शासन के आदेश के तहत विनियमित किया जाना है, वह भी नगरपालिका नहीं कर रही है. यही नहीं बल्कि ठेका श्रमिको को भी समय पर पेमेंट का भुगतान नहीं किया जाता है. जिससे हमने तय किया है कि 25 अगस्त से हम  अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे और अब बात नगरपालिका के चेंबर में नहीं बल्कि पंडाल में होगी.

नपा फायरमेन गौतम ब्रम्हें की मानें तो 2016 तक के कर्मचारियों को विनियमित करने के आदेश के बावजूद नपा कोई कार्यवाही नहीं कर रही है बल्कि वादाखिलाफी करके कर्मियों का शोषण कर रही है. जिसके खिलाफ हम 25 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे है.  भारतीय मजदूर संघ विभाग संयोजक राजेश वर्मा ने कहा कि आज नपा कर्मियों की बैठक में तय किया गया कि नगरपालिका द्वारा दैवेभो कर्मियों को विनियमित और विनियमित कर्मियों को नियमित नहीं करने और ठेका श्रमिकों का समय पर भुगतान नहीं करने को लेकर 25 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. उन्होंने कहा कि सफाई आयोग के अध्यक्ष श्री करोसिया ने सीएमओ को निर्देश दिया है कि नगरपालिका मे जो  पद रिक्त है, उन्हें विनियमित कर्मचारियों को नियमित कर भरा जायें और शासन के नियमानुसार दैवेभो कर्मियों को विनियमित किया जायें. अन्यथा भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में नपा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने विवश होंगे. जिसकी संपूर्ण जवाबदारी नपा और जिला प्रशासन की होगी.


Web Title : NAPA WORKERS THREATEN INDEFINITE STRIKE FROM AUGUST 25, DEMAND REGULATION AND REGULARISATION, ACCUSE NAPA OF BREACH OF PROMISE