कायाकल्प अभियान से बदल रही नगर के सड़कों की तस्वीर, वार्ड क्रमांक 06,17 की सड़को का डामरीकरण

बालाघाट. विधायक गौरीशंकर बिसेन प्रयासों से शासन द्वारा प्रदत्त विशेष राशि से मुख्यमंत्री कायाकल्प अभियान के अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 06 और 17 महाराणा प्रताप चौक से संत श्री गाडगे महाराज देवी तालाब चौक एवं जयहिंद टॉकिज से सुभाष चौक की सड़को का डामरीकरण करने के लिए विधिवत भूमिपूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया.

भूमिपूजन से पूर्व नपा अध्यक्षा भारती सुरजीत सिंह ठाकुर सहित लोक निर्माण सभापति सुधीर चिले, वार्ड पार्षद रैना धीरज सुराना और श्वेता सौरभ जैन ने चौक पर स्थित महाराणा प्रताप के अश्वरोही प्रतिमा का पूजन किया. जिसके बाद सभी ने मार्ग का निरीक्षण कर रहवासियों से अपील की निर्माण कार्य के दौरान चौपहिया एवं दो पहिया वाहनों का आवागमन पूर्णतः बंद रहे. यह मार्ग लगभग 48. 78 लाख की लागत से 1100 मीटर की इस सड़क का सुदृढ़ीकरण कर जनता को समर्पित किया जायेगा. वार्ड पार्षद रैना धीरज सुराना और श्वेता सौरभ जैन ने सड़क के निर्माण होने तक लोगो से विकास कार्य में सहयोग की अपील की.

जिसके बाद गोंदिया रोड से प्रेम नगर गायत्री मंदिर से गौरव पथ तक के मुख्य मार्ग का भी भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ किया जावेगा.  इस दौरान लोकनिर्माण सभापति सुधीर चिले, वार्ड की पार्षद रैना सुराना, श्वेता जैन, सरिता सोनेकर, संगीता कावरे, संगीता थापा, समीर जैसवाल, वकील वाधवा, विधायक प्रतिनिधि सुरजीत सिंह ठाकुर, खगेश कावरे, धीरज सुराना, सौरभ जैन, राजू भैय्या, सिद्धांत पाटिल, योगराज टेंभरे,सोनू कसार एवम नगर के जन प्रतिनिधि गण उपस्थित थे.


Web Title : CHANGING THE PICTURE OF THE CITYS ROADS WITH REJUVENATION CAMPAIGN, ASPHALTING OF THE ROADS OF WARD NUMBER 06,17