शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में मनाया गया बाल दिवस

बालाघाट. देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया गया. नगर के उत्कृष्ट विद्यालय में मनाये गये बाल दिवस पर प्रभारी प्राचार्य श्रीमती नीलम श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षकों द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया.

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य श्रीमती नीलम श्रीवास्तव द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर मनाये जाने वाले बाल दिवस पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया. साथ ही प्रतिज्ञा करवाई गई. इसके साथ ही प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. शिक्षिकाओं ने राष्ट्रगीत, सरस्वती वंदना और प्रेरक गीत गाकर प्रार्थना सभा का शुभारंभ किया. इसके बाद डॉ. भारती शरणागत द्वारा हिंदी सुविचार,श्रीमती कल्पना ठोम्बरे द्वारा अंग्रेजी सुविचार एवं श्रीमती रंजना तिवारी द्वारा संस्कृत में सुविचार प्रस्तुत किया गया. पूनम मिश्रा द्वारा समाचार वाचन और श्रीमती नीतू मोहारे द्वारा प्रेरक कथा प्रस्तुत की गई. संध्याकालीन प्रार्थना सभा में शिक्षकों द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया. जिसमें एम. एस. चौधरी,के. पी. सिल्हारे, कौशलेंद्र थोटे, शरद ज्योतिषी, आर. एस. परिहार, लकेश साहू, उमाशंकर पटले सहित अन्य सभी शिक्षकों ने भाग लिया.


Web Title : CHILDRENS DAY CELEBRATED AT GOVERNMENT SCHOOL OF EXCELLENCE