भटेरा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का समापन

बालाघाट. धर्मनगरीय बालाघाट के वार्ड क्रमांक 01 भटेरा में श्रीमद भागवत कथा का 15 नवंबर को सुदामा चरित्र के साथ समापन हो गया.  अन्नपूर्णा मंदिर के पास आयोजित श्रीमद भागवत कथा का आयोजन रहवासियों द्वारा किया गया था. जहां वृंदावनधाम से पधारे कथा व्यास पं. सुशील कुमार शास्त्री के मुखारबिंद से 9 नवंबर से 15 नवंबर तक आयोजित श्रीमद भागवत कथा का श्रावण, धर्मप्रेमी भक्तों ने किया.  श्रीमद भागवत कथा में कथा व्यास पं. सुशील कुमार शास्त्री ने श्रीमद भागवत कथा में समाहित विदुर सति चरित्र, धु्रव प्रहलाद चरित्र, श्रीकृष्ण जन्म, बाल लीलायें, श्री रूकमणी विवाह के प्रसंगों को संगीतमय रूप से भक्तों को विस्तारपूर्वक बताया.  आज 16 नवंबर को श्रीमद भागवत कथा के समापन उपरांत हवन-पूजन, भंडारा और महाआरती की जायेगी.  


Web Title : SHRIMAD BHAGWAT KATHA HELD AT BHATERA CONCLUDES