क्रिसमस पर्व हम फाउंडेशन ने जरूरतमंदो को किया कपड़ो का वितरण

बालाघाट. मानव सेवा में समर्पित संस्था हम फाउंडेशन ने क्रिसमस पर्व के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र धनसुआ में ईट भट्टो में कार्यरत जिले के सलघट, दमोह, बोदा, नारंगी, गांगुलपारा के गरीब मजदूर परिवार और बच्चों को वस्त्र का वितरण किया.  

पीड़ित मानवता की सेवा में कार्य कर रही हम फाउंडेशन जिलाध्यक्ष युनुस खान के नेतृत्व में हम फाउंडेशन की टीम ने धनसुआ में ईट भट्टो में कार्यरत 40 महिलाओ को साड़ी, 25 पुरूषों को पेंट-शर्ट एवं 25 बच्चों को कपड़े एवं बैग का वितरण किया. इस दौरान जोन प्रमुख सरिता पिल्लई, आनंद दुबे, सुरेश टांक, बिल्किस शेख, रूबी अली, अंकुश दुबे राजेश बुधरानी, सीताराम लिल्हारे, पंकज जैन, सुभाष गुप्ता, फारूक शेख, एजाज खान, सरफराज खान मौजूद थे.

जोन प्रमुख सरिता पिल्लई ने बताया कि हम फाउंडेशन जिले में अपनी अलग पहचान बनाकर काम करने वाली संस्था है, जो सामाजिक क्षेत्र में पीड़ित मानवता की सेवा में आदिवासी क्षेत्र में काम कर रही है. जहां निरंतर फाउंडेशन द्वारा जरूरमंदो को पहने और गर्म कपड़ो के वितरण के साथ ही निःशुल्क हेल्थ कैंप निःस्वार्थ भाव से आयोजित किया जाता है. इसी कड़ी में 25 दिसंबर को धनसुआ पंचायत के अंतर्गत नहर के किनारे नगपुरे द्वारा संचालित ईट भट्ठे में काम करने वाले मजदूरों को कपड़ों और कपड़े रखने के बैगो का वितरण किया.   


Web Title : CHRISTMAS FESTIVAL: HUM FOUNDATION DISTRIBUTES CLOTHES TO NEEDY