भाजपा की भारती को टक्कर देंगे कांग्रेस के सम्राट

बालाघाट. 23 मार्च की देरशाम कांग्रेस ने बालाघाट संसदीय सीट से प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. जिला पंचायत अध्यक्ष और पूर्व विधायक अशोकसिंह सरस्वार के पुत्र, सम्राटसिंह सरस्वार को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. शनिवार की देररात, बालाघाट संसदीय सीट पर पार्टी प्रत्याशी की घोषणा कांग्रेस ने की.  48 वर्षीय सम्राटसिंह सरस्वार, हालिया 2022 में पंचायतो चुनाव में जिला पंचायत सदस्य बने थे. जिसके बाद वह जिला पंचायत अध्यक्ष बने. हालांकि दो साल के लंबे अंतराल में जिला पंचायत अध्यक्ष के तौर पर भी वह पब्लिक एप्रोच में, कांग्रेस के अन्य नेताओं से पीछे ही माने जाते है. ऐसे में लोकसभा का चुनाव बिना जातीय फैक्टर के उनके लिए कैसे आसान होगा? यह एक बड़ा सवाल है. टिकिट मिलने के बाद चर्चा करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी सम्राटसिंह सरस्वार ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में कोई विकास नहीं हो सका. कहा जाता है कि राजनीतिक विरासत से आने वाले सम्राटसिंह सरस्वार को उनके पिता अशोक सिंह सरस्वार की छवि और जिले के जातिगत राजनीति से हटकर समाज के सामान्य वर्ग से एक बड़ा चेहरा है, जो आर्थिक रूप से भी मजबूत प्रत्याशी है. पहली बार में जिला पंचायत सदस्य और अध्यक्ष बनने के कारण, उनका पार्टी में दबदबा भी नजर आता है.  


Web Title : CONGRESS SAMRAT WILL TAKE ON BJPS BHARTI