कांग्रेस सेवादल पर्यवेक्षक रेशमा खान ने की कांग्रेसियों से मुलाकात, सेवादल अध्यक्ष के लिए सौरभ लोधी का सिंगल नाम, कांग्रेसियों ने जताई सहमति

बालाघाट. कांग्रेस सेवादल संगठन के पुर्नगठन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है और इस बार संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र यादव द्वारा सभी जिलो में पर्यवेक्षकों को भेजकर नये सिरे से कांग्रेस सेवादल संगठन को मजबूत बनाने गठन करने कांग्रेसियो की रॉय ली जा रही है. जिसके बाद ही कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा की जायेगी.

मिली जानकारी अनुसार कांग्रेस सेवादल में इस बार कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सहित कांग्रेस महिला सेवादल एवं सेवादल युवा बिग्रेड का भी जिला स्तर से लेकर ग्रामीण स्तर तक गठन किया जाना है. जिसको लेकर आज 9 जून को प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र यादव द्वारा नियुक्त की गई बालाघाट पर्यवेक्षक रेशमा खान सुबह बालाघाट पहुंची. जिसके बाद उन्होंने दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस कार्यालय में कांग्रेसियों से मुलाकात की और कांग्रेस सेवादल के बारे में जानकारी हासिल की.

बालाघाट पहुंची कांग्रेस सेवादल छिंदवाड़ा महिला विंग जिलाध्यक्ष रेशमा खान ने बतौर पर्यवेक्षक जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष राजा सोनी, महामंत्री अल्लारक्खा, वरिष्ठ कांग्रेसी रहीम खान, राकेश सिंगारे, प्रशांत मोहारे, युवा कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष रिकाब मिश्रा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दयाल वासनिक, पन्नालाल कुतराहे, शब्बीर खान से चर्चा की. वहीं जिले से बाहर होने के कारण दूरभाष पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वेश्वर भगत, एआईसीसी सदस्य श्रीमती पुष्पा बिसेन से चर्चा कर कांग्रेस सेवादल को लेकर उनकी राय जानी.

प्रेस से कांग्रेस सेवादल पर्यवेक्षक रेशमा खान की मुलाकात के दौरान पूर्व अध्यक्ष सौरभ लोधी ने प्रेस के समक्ष उनका परिचय कराया और उनके आगमन के उद्देश्य से अवगत कराया.

बालाघाट पहुंची कांग्रेस सेवादल छिंदवाड़ा महिला जिलाध्यक्ष रेशमा खान ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार प्रदेश की जनता के हितों में लगातार काम कर रही है. प्रदेश में कांग्रेस सहित उसकी सभी विंगो को मजबूत करने का काम संगठन स्तर पर किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रदेश के सभी जिलो में पर्यवेक्षकों को भेजकर कांग्रेस कांग्रेस सेवादल प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्येन्द्र यादव ने संगठन को मजबूत बनाने जिला स्तर पर कांग्रेस सेवादल के बेहतर नेतृत्व को चुनने की जवाबदारी सौंपी है, और उसी जवाबदारी का निर्वहन करने वह आज बालाघाट पहुंची है. चूंकि कांग्रेस सेवादल, कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी है, जिसे मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि बालाघाट कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष कौन होगा, इसका निर्णय तो प्रदेश अध्यक्ष करेंगे, लेकिन बालाघाट में सभी कांग्रेसियों और कांग्रेस विंग के पदाधिकारियों से चर्चा करने के बाद पूर्व जिलाध्यक्ष सौरभ लोधी का सिंगल नाम आया है. बालाघाट में कांग्रेस सेवादल को लेकर जो रिपोर्ट तैयार की गई है वह आज भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष को सौंप देगी.

कांग्रेस कमेटी कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजा सोनी ने कहा कि कांग्रेस सेवादल को मजबूत करने प्रदेश संगठन स्तर पर प्रयास किया जा रहा है ताकि एक मजबूत संगठन तैयार हो सकें. जिसमें जिले के वरिष्ठ कांग्रेसियों द्वारा जो भी सहयोग और मदद होगी, वह संगठन स्तर पर की जायेगी. बालाघाट में तीन माह के कार्यकाल में युवा नेतृत्व सौरभ लोधी द्वारा कांग्रेस सेवादल संगठन को बेहतर तरीके से चलाया गया है. जिनका नाम आगामी जिलाध्यक्ष के लिए पर्यवेक्षक के समक्ष रखा गया है.  

बालाघाट पहुंची कांग्रेस सेवादल पर्यवेक्षक रेशमा खान से संगठन को लेकर कांग्रेस कमेटी पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष सुरेश दमाहे, दुर्गा पगरवार, लिंकन अग्रवाल, अंकित ऐडे़, मुस्कान कटारे, आकाश नागेश्वर, राकेश सोनी, जूनियर खान, कुणाल राहंगडाले, अजय बिंझाड़े, राधेश्याम पिछोड़े, दिलीप बांधे, चंद्रकांत मड़ावी, सुरेन्द्र सूर्यवंशी, मोनु बनोटे, मिलन नगपुरे, सचिन डहरवाल, मिट्ठन नगपुरे, चेतन सोनेकर, शिशुपाल सुलाखे, ललित नगपुरे, मधुसुदन बनोटे, रामु बिसेन, रमजान खान, नितेश रहेले, यदुसुदन ढेकवार, जितेन्द्र भलावी, लकेश कुशराम सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे.


Web Title : CONGRESS SERVICE SUPERVISOR RESHAM KHAN CALLS ON CONGRESSMEN, SAURABH LODHIS SINGLE NAME FOR SERVICE PRESIDENT, CONGRESSMEN AGREE