कांग्रेस में स्थानीय और बाहरी की जंग: कटंगी में कांग्रेस का विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आज

बालाघाट. प्रदेश में चुनाव के पहले कांग्रेस ने भाजपा में सेंधमारी कर भाजपा के बडे़ नेताआंे को कांग्रेस में प्रवेश देकर भाजपा की चिंता को  बढ़ा दिया है. भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने वाले नेताओं के पार्टी में प्रवेश को लेकर प्रदेश में कांग्रेस, भाजपा से अभी आगे है. हालांकि कहीं-कहीं इसका विरोध भी दिखाई देने लगा है, हालांकि अभी कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है लेकिन संभावित प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस को भाजपा की बीमारी लग गई है. जिले में विरोध, भाजपा और कांग्रेस दोनो में है. जहां भाजपा में प्रत्याशी घोषणा के बाद लांजी भाजपा में विरोध दिखाई दे रहा है, वहीं भाजपा के पूर्व सांसद बोधसिंह भगत के कांग्रेस में शामिल होने का विरोध, कटंगी के कांग्रेसी कर रहे है. यहां बाहरी बनाम स्थानीय को लेकर विरोध दिखाई दे रहा है. इसी विरोध की कड़ी में कांग्रेस की वरिष्ठ महिला नेत्री और बोधसिंह भगत के कांग्रेस में प्रवेश से पूर्व कटंगी से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में आगे चल रही जिला पंचायत सदस्य श्रीमती केशर बिसेन और स्थानीय कांग्रेसियो में विरोध चरम पर है. बोधसिंह भगत के कांग्रेस में प्रवेश करने से पूर्व भोपाल में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती केशर बिसेन और क्षेत्रीय कांग्रेसियों ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ से मिलकर विरोध दर्ज कराया था, बावजूद इसके बोधसिंह भगत को कांग्रेस में शामिल कर लिए जाने के बाद क्षेत्र में अब बाहरी बनाम स्थानीय का मुद्दा बड़ा हो गया है और कटंगी में कांग्रेस की टिकिट के दावेदार एक होकर विरोध में खड़े हो गये है.  

एक जानकारी के अनुसार कटंगी में कांग्रेस में बोधसिंह भगत के शामिल होने के बाद कांग्रेस दो फाड़ दिखाई दे रही है. स्थानीय कांग्रेसी, बोधसिंह भगत के कांग्रेस में प्रवेश के बाद भी उसे स्वीकारने को तैयार नहीं है और कटंगी में बनिस्मत, लांजी जैसी स्थिति है. केशर बिसेन सहित कटंगी से कांग्रेस के दावेदारों ने एकजुट होकर 22 सितंबर को कटंगी के श्रीराम भवन में दोपहर एक बजे से कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया है. इस कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद जिला पंचायत सदस्य श्रीमती केशर बिसेन और अन्य दावेदारों की अगली रणनीति तय होगी लेकिन यह निश्चित है कि कांग्रेस में बाहरी और स्थानीय का मुद्दा, यहां कांग्रेस की चिंता को बढ़ा सकता है.


Web Title : CONGRESS TO HOLD ASSEMBLY WORKERS CONVENTION IN KATANGI TODAY