माँ के अशीर्वाद से सभी किसान भाई समृद्ध बने-गौरवसिंह पारधी, दुर्गा पंडालों में पहुंचकर विधायक ने की पूजा अर्चना

बालाघाट. कटंगी के विधायक गौरव पारधी ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में मनाए जा रहे दुर्गा उत्सव में शिरकत की. इस अवसर पर आयोजित हो रहे धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सिविल लाइन दुर्गा उत्सव समिति, खैरलांजी द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव में विधायक गौरव सिंह पारधी विशेष रूप से शामिल हुए. कटंगी नगर के वार्ड नंबर 12 और 13 छतेरा में नव युवक दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा देवी जागरण में विधायक गौरवसिंह पारधी, सहभागी बने. यही नहीं बल्कि पवारी टोला मेड़की में नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति के तत्वावधान में श्रीकृष्ण ड्रामा मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधायक पारधी ने आनंद लिया. इसके अलावा ग्राम मोहाड़ी, अमई और मुरझड, घोटी,  भानपुर में जय बजरंग दुर्गा उत्सव समिति, बोनकट्टा के साथ ही विधानसभा क्षेत्र के खैरलांजी के विभिन्न गांवों में आयोजित दुर्गा उत्सव के धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों विधायक गौरव सिंह पारधी उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने मातारानी से प्रार्थना की कि खेतो में किसानो की फसल अच्छी हो और किसान समृद्ध बने.


Web Title : WITH THE BLESSINGS OF MOTHER, ALL THE FARMER BROTHERS BECAME PROSPEROUS GAURAV SINGH PARDHI, MLA WORSHIPED AT DURGA PANDALS