ठेकेदारों से करवाया जाएगा तालाबों से गाद निकालने का काम, इच्छुक किसान बिना रॉयल्टी से क्या ले जा सकेंगे, खबर में नहीं स्पष्ट

बालाघाट. कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने गुरुवार देर शाम को निर्माण कार्यो से जुड़े विभागों के साथ बैठक कर वर्षो पुराने तालाबों में जमा गाद निकालने के लिए योजना तैयार की. इसके लिए बड़े तालाब, लघु या ग्राम स्तर पर स्थापित तालाबों को शामिल किया जाएगा. यह सब कार्य जनभागीदारी से होगा. इसके लिए खनिज विभाग या संबंधित विभाग द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से यह कार्य कराया जाएगा. योजनानुसार निर्माण कार्यो से जुड़े विभाग तालाबों से गाद निकालने की सूची ठेकेदारवार प्रस्तुत करेंगे. जबकि खनिज विभाग ऐसे तालाबों पर होने वाले कार्यो की जानकारी प्रस्तुत करेंगे. बैठक के दौरान ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री मनोज धुर्वे ने बताया कि उनके विभाग द्वारा 10 तालाब चिन्हांकित किये है. जिन पर संभवतः शुक्रवार से कार्य प्रारंभ होगा. तालाबों से गाड़ निकालने का कार्य आरईएस, पीडब्ल्यूडी, पीआईयू, ब्रिज निगम और जल संसाधन विभाग करेंगे. जबकि पीएचई विभाग कुएं की मुंडेर और जालियां लगाने का कार्य जनभागीदारी से सुनिश्चित कराएंगे.  

कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने आगामी दिनों में होने वाली वर्षा से पूर्व वृहद स्तर पर पौधरोपण करने की तैयारियों के संबंध में शनिवार को बैठक कर विस्तृत रूपरेखा तैयार करेंगे. इस बैठक में सभी जनपद सीईओ, सहायक यंत्री, एनआरएलएम डीपीएम और उद्यानिकी विभाग शामिल होंगे. साथ ही उन्होंने 16 जून गंगा दशहरा पर जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन पर की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में निर्देश दिए है. इससे पूर्व 14 या 15 जून को सभी अनुभागों में बड़े स्तर पर श्रमदान के कार्य किए जाएंगे.  


Web Title : CONTRACTORS WILL BE MADE TO REMOVE SILT FROM PONDS, WHAT INTERESTED FARMERS WILL BE ABLE TO TAKE WITHOUT ROYALTY, NOT CLEAR IN THE NEWS