गौवंश तस्करी: 06 थानो में 17 गौतस्करों से 60 गौवंश बरामद

बालाघाट. जिले में बढ़ते गौवंश के मामले के बीच पुलिस ने 06 थाना क्षेत्र में गौवंश तस्करी के खिलाफ हुई कार्यवाही को जारी किया है. जिसमें जिले के चांगोटोला, तिरोड़ी, लालबर्रा, खैरलांजी, गढ़ी और वारासिवनी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में 60 गौवंश की बरामदगी के साथ ही लगभग 17 गौतस्करो को गिरफ्तार किया है. अलग-अलग गौतस्करों के पास से अलग-अलग मात्रा में गौवंश बरामद किए गए है.  

चांगोटोला थाना मंे आरोपी केवलारी के खामी निवासी प्रदीप पिता रामप्रसाद पंचेश्वर एवं चांगोटोला निवासी राहुल उर्फ नावल पिता राजेश्वर ठाकरे, तिरोड़ी थाना में महाराष्ट्र के भंडारा अंतर्गत साददेखुर्द निासी छविलाल पिता महादेव पटले, तिरोड़ी थाना अंतर्गत परसवाड़ाघाट निवासी दीपक पिता खिलाफचंद उर्फ गुलाबचंद हरिनखेड़े एवं प्रकाश पिता संजय बिसेन, लालबर्रा थाना में घुबड़गोंदी निवासी देवेन्द्र पिता रेखलाल चौधरी, लालबर्रा निवासी इरफान रंगरेज, महाराष्ट्र के सुकड़ी निवासी हिमाकचंद तुरकर एवं डोंगरला निवासी नितेश पारधी, खैरलांजी थाना में रामपायली थाना अंतर्गत सुकड़ी निवासी सोनु उर्फ मिथुन पिता सेंधन पंवार, संजय पिता कुंजीलाल पटले, राजु पिता हीरालाल राहंगडाले एवं संजय पिता जयसिंह कवाचे, गढ़ी थाना में मंडला जिले के बिछिया थाना अंतर्गत चौरंगा निवासी अशोक पिता पुन्नीलाल साहू एवं रामेश्वर पिता गौतम साहू तथा वारासिवनी थाना में कटंगझरी निवासी दुर्गेश पिता टीकाराम मड़ावी एवं बाकल निवासी दामेन्द्र पिता मुन्नालाल पटले के खिलाफ मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, कृषक पशु परीक्षण अधिनियम और पशुओं के प्रति क्रुरता निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है.  


Web Title : COW SMUGGLING: 60 COWS SEIZED FROM 17 COW SMUGGLERS IN 06 POLICE STATIONS