जहरीली दवा से बीमार की ईलाज के दौरान मौत

बालाघाट. गत 30 मार्च को खेत में लगी फसल में दवा का छिड़काव करने गये छोटी कुम्हारी निवासी गुलाल बघेले की जिला चिकित्सालय में ईलाज के दौरान 2 अप्रैल को मौत हो गई. अस्पताल से मृतक की तहरीर मिलने के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. भाई रेखलाल बघेले ने बताया कि 30 मार्च को भाई खेत में दवा का छिड़काव करने गया था. जब वह नहीं लौटा तो खेत में जाकर देखे तो भाई बेहोश हालत में पड़ा था. जिसके बाद उसे तत्काल शाम को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराये थे. जिसका ईलाज चल रहा था, जिसकी 2 अप्रैल को ईलाज के दौरान मौत हो गई. बहरहाल मामले की अग्रिम जांच संबंधित थाना पुलिस द्वारा की जायेगी.


Web Title : DEATH DURING TREATMENT OF SICK WITH POISONOUS DRUG