लक्ष्य को तय कर करें काम-विवेक पटेल, एनएनएस कैंप पहुंचे विधायक

वारासिवनी. जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेंगाटोला में 5 मार्च से सात दिवसीय एनएनएस कैम्प का आयोजन किया गया. जिसमे 7 मार्च को उपभोक्ताओं के अधिकार से जिला उपभोक्ता आयोग से डॉ. मुकेश कुमार चांडक ने एनएनएस कैम्प के छात्रों अवगत कराया. वहीं मुख्य अतिथि विधायक विवेक विक्की पटेल ने कहा की पढ़ाई के समय ही तय कर ले मुझे क्या बनना है. मैंने पहले से ही तय किया था, कि मुझे राजनीति में जाना है. मैंने शुरुआत से ही जनता की सेवा किया और जनता ने मुझे आज विधायक बना दिया. जो भी काम करे एक लक्ष्य लेकर करें. आप लोग बहुत मेहनत करे. जीवन में आगे बढ़ने के लिए पहली सीढ़ी कैंप होते है, जो हमें अनुशासन और सेवा का भाव सीखाते है.  इस दौरान जनपद सदस्य जीतू राजपूत, सचिव सरिता राहंगडाले, सरपंच प्रतिनिधि शुभम बिसेन, जिला उपभोक्ता आयोग सदस्य हर्षा बिजेवार,बालाघाट गर्ल्स कॉलेज प्राचार्य डॉ. निधि ठाकुर, कार्यक्रम अधिकारी तनुश्री कोठे, डॉ. सरोज घोड़ेश्वर, सचिन्द्र कुमार पटारिया, सुकचंद ऐड़े सहित एनएनएस छात्राये मौजूद थी.  


Web Title : VIVEK PATEL, MLA VISITS NNS CAMP