तरक्की करने का पढ़ाई से अच्छा कोई माध्यम नही-विवेक पटेल, अंसेरा में ज्योतिबा फुले और माता सावित्री देवी फुले प्रतिमा का विधायक ने किया अनावरण

वारासिवनी. जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत अंसेरा में 10 मार्च को देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि के अवसर पर मरार माली समाज द्वारा महान सेविका और नारी मुक्त आंदोलन की प्रणेता महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले की मूर्ति का अनावरण किया गया. इस कार्यक्रम में समाज के बच्चों द्वारा शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी गई. इस अवसर पर विधायक ने बच्चों का उत्साह देखकर उन्हें सम्मानित किया.  

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक विवेक विक्की पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे, कटंगी विधायक गौरव सिंह पारधी, जनपद सदस्य जीतू राजपूत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक मरार, शिवचरण कावरे, फूलचंद मसखरे, चमरू गंगाराम पांचे, रामप्रसाद कावरे सहित अन्य सामाजिक बंधु मौजूद थे.   विधायक विवेक पटेल ने कहा की देश की पहली महिला शिक्षिका समाज सेविका और कवियित्री सावित्रीबाई ज्योतिबा फुले ने ऐसे दौर में शिक्षा की अलख जगाई थी. जब शायद लड़कियों का घर से बाहर निकलना होता था. उन्होंने अपने पति ज्योतिबा फुले के साथ मिलकर समाज में क्रांति की नई अलख जगाने का कार्य किया. देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले एक महान समाज सुधारक के साथ-साथ देश में शिक्षा के प्रति प्रेरित करने वाली महिला थी. इस दौरान विधायक पटेल ने मरार माली समाज की मांग पर उन्हें भवन बनवाने का आश्वासन भी दिया.  


Web Title : THERE IS NO BETTER MEDIUM TO PROGRESS THAN STUDIES: VIVEK PATEL MLA UNVEILS STATUES OF JYOTIBA PHULE AND MATA SAVITRI DEVI PHULE IN ANSERA