भागवत महापुराण जीवन जीने की एक शैली है-विवेक पटेल

वारासिवनी. जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया में 21 फरवरी से श्री संगीतमय श्री भागवत महापुराण का आयोजन किया गया था. जिसका समापन 28 फरवरी को  किया गया.  समापन अवसर में विधायक विवेक पटले पहुचे. यहां विधायक विवेक पटेल ने कथा वाचक आचार्य देवीशरण दीक्षित जी महाराज का आर्शीवाद प्राप्त किया. वही कथा वाचक आचार्य देवीशरण दीक्षित जी महाराज के मुखारबिंद से भगवान श्री कृष्ण वृतांत को श्रद्धालुओं के साथ बैठक सुना. इस दौरान श्रद्धालुगण भी धार्मिक भजनो पर नृत्य करते रहे. जिसके बाद भगवान श्रीकृष्ण की विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद सजीव झाँकिया भी सजाई गई थी. जो आकर्षण का केंद्र रही. विधायक विवेक पटेल ने कहा की यह सौभाग्य का विषय है की यहां की युवा पीढ़ी द्वारा कई वर्षो से यहां भागवत महापुराण पुराण किया जा रहा है. भागवत जीवन जीने की एक शैली है. सभी को भागवत सुनना चाहिए. ग्राम में ऐसे भागवत कार्यक्रम से करवाने से ग्राम में शांति और सभी लोगो में एकता बनी रहती है. मेरा इस ग्राम से शुरू से ही लगाव है. इस ग्राम में ग्रामीणो के सहयोग से सभी काम होंगे. इस दौरान सरपंच छबिलाल माहुले, पीतेंद्र बिसेन, दयानंद पटले,बंटी पगरवार, आशीष मंगलकर, दुगेंद्र बिसेन, आलोक बिसेन, आकाश मर्सकोले, रंजीत बिसेन, अतुल बिसेन,परमेश मसखरे, प्रेम हनवत, मलखन हनवत, मेघराज हनवत, संजय मंगलकर, मुन्ना हनवत, आशीष हनवत,मानिक बघेले सहित ग्रामीणजन मौजूद थे.


Web Title : BHAGWAT MAHAPURAN IS A WAY OF LIFE: VIVEK PATEL