जिला थोक सब्जी विक्रेता संघ का वेक्सीनेशन कार्यक्रम और निःशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर आज

बालाघाट. कोरोना महामारी से बचाव के एकमात्र विकल्प वेक्सीनेशन को लेकर जिले मंे युद्धस्तर से किये जा रहे प्रयासों का परिणाम है कि मुख्यालय में विभिन्न संगठनों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा वेक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है ताकि लोग अधिक से अधिक कोरोना वेक्सीन लगाकर महामारी से सुरक्षित हो सके. साथ ही वेक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के लिए वेक्सीनेशन करवाने आने वाले को उपहार भी प्रदान किये जा रहे है ताकि लोग वेक्सीनेशन करवायें और अपना जीवन सुरक्षित करें.  

जिला थोक सब्जी विक्रेता संघ ने आज 16 जून को नगर के ईतवारी बाजार स्थित काम्पलेक्स में वेक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित किया है, इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड शिविर का भी आयोजन किया गया है. जिसमें वेक्सीनेशन करवाने आने वाले को सब्जी विक्रेता संघ द्वारा उपहार स्वरूप सब्जी भेंट की जायेगी. जिला थोक सब्जी विक्रेता संघ जिलाध्यक्ष राकेश सेवईवार ने बताया कि जिला थोक सब्जी विक्रेता संघ द्वारा पूर्व तिथि में वेक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, लेकिन अपरिहार्य कारणो से उस तिथि में कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सका. जिसके बाद आज 16 जून को वेक्सीनेशन कार्यक्रम के साथ ही निःशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर का भी आयोजन किया गया है. जिसमें पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे.

गौरतलब हो कि दैनिक उपयोगी वस्तु सब्जी विक्रय और खरीदी को लेकर हर लोगों का एकदूसरे से संपर्क होता है, ऐसे में कई सब्जी विक्रेता, वेक्सीनेशन करवाकर न केवल स्वयं सुरक्षित हो सकेंगे अपितु सब्जी विक्रय करते समय आने वाले लोगों भी सुरक्षित होंगे. इसलिए सब्जी विक्रेता सहित आम लोगों के लिए थोक सब्जी विक्रेता संघ द्वारा मानवीय जिंदगी को बचाने वेक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों का वेक्सीनेशन हो सके, इसके लिए संघ प्रयासरत है और लगातार वह सब्जी विक्रेताओं से संपर्क कर वेक्सीनेशन करवाने की अपील कर रहा है.

सब्जी विक्रेता संघ जिलाध्यक्ष राकेश सेवईवार, राजेश गंगवानी, नसीर भाई, प्रकाश पालेवार, सदन सेवईवार, पहलाज गंगवानी, धनराज गंगवानी, गुड्डु डोहरे, सरगम उपवंशी, ऋषी, संतोष सोनवाने, कमलेश चौरे, वहिद मियां, हर्ष सेवईवार, पितंबर साव, मनोज सेवईवार, जीतु बुरडे, युगल सेवईवार, सुमित चौरे, अशोक लालवानी, बबलु आहुजा, राकेश पशीने, नंद भाई सहित अन्य सब्जी विक्रेताओं ने आज 16 जून को आयोजित वेक्सीनेशन कार्यक्रम और निःशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है.


Web Title : DISTRICT WHOLESALE VEGETABLE VENDORS ASSOCIATIONS VACCINE PROGRAMME AND FREE AYUSHMAN CARD CAMP TODAY