सर्पदंश, बिजली करंट और डूबने से चार लोगों की मौत

बालाघाट. जिले में सर्पदंश, बिजली करंट और डूबने से अलग-अलग स्थानो में चार लोगों की मौत हो गई. सभी मामलो में संबंधित थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है.  

बारिश आते ही सर्प दंश की घटना सामने आने लगी है. जिले के ग्रामीण अंचलों में सर्प दंश की घटनाएं बढ़ते जा रही है. ग्रामीण अंचलों में सर्प के काटने पर आज भी झाड़ फूंक पर लोग विश्वास करते है, जिससे समय पर उपचार नहीं मिलने से सर्प दंश पीड़ित की मौत हो जाती है. बीते दिन जिले के चांगोटोला थाना अंतर्गत अलग-अलग दो जगह सर्प दंश से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार चांगोटोला थाना अंतर्गत मोहगांव बटुआ निवासी 7 वर्षीय श्रुति पिता देवलाल उइके मोहगांव और बिरसा थाना अंतर्गत ग्राम देवरीमेटा निवासी रमेश यादव की चार वर्षीय पुत्री चांद यादव की सर्पदंश से मौत हो गई.

इसी प्रकार जिले के रामपायली थाना क्षेत्र सेलवटपार निवासी श्रीपाल पिता गोदल खंडाते 68 वर्षीय की बिजली करंट लगने से मौत हो गई. वहीं थाना अंतर्गत थानेगांव कोदियाटोला निवासी 11 वर्षीय तन्मय पिता कानूलाल बाहेश्वर की कुएं के पानी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने सभी मामलो में शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही उपरांत पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. मामले मंे संबंधित थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले विवेचना में लिया है.


Web Title : SNAKEBITE, ELECTRIC CURRENT AND DROWNING KILL FOUR