सर्पदंश से युवक की मौत

बालाघाट. जिले के बैहर क्षेत्र अंतर्गत खैरलांजी निवासी 22 वर्षीय युवक की सर्पदंश से जिला चिकित्सालय से रिफर पर नागपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. जिसके शव को लेकर बीती देररात परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां 11 मई को शव को पीएम करवाकर अस्पताल चौकी पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है.

बताया जाता है कि युवक भागचंद पिता सोमरलाल यादव को बीते 9 जनवरी को रात में सर्प ने काट लिया था. जिसके बाद परिजन उसे लेकर परसवाड़ा अस्पताल पहुंचे थे. जहां उसके स्वास्थ्य पर कोई आराम नहीं होने पर परिजन शुक्रवार की दोपहर लगभग ढाई से तीन बजे जिला चिकित्सालय पहुंचे. यहां से युवक को मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया था. जिसके बाद परिजन उसे लेकर नागपुर जा रहे थे, इस दौरान ही रास्ते में पड़ने वाले मौदा में युवक ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसकी तहरीर मिलने के बाद रात्रि में अस्पताल चौकी पुलिस ने शव को सुरक्षित फ्रिजर में रखवा दिया गया था. जिसके शव का 11 मई को पीएम कराया गया. मामले में अग्रिम जांच संबंधित थाना पुलिस द्वारा की जाएगी.


Web Title : YOUNG MAN DIES OF SNAKEBITE