योग आयोग के योग शिविर का समापन

बालाघाट. योग आयोग द्वारा एक मई से दस मई तक 10 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसका समापन समारोह 10 मई को श्याम मॉल मंे किया गया. योग आयोग अध्यक्ष तपेश असाटी द्वारा बताया गया योग कैंप में 122 प्रशिक्षणार्थियो ने योग शिविर में शामिल होकर योग सीखा. आगामी  21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग का एक बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा. जिसमें नगर के सभी लोगों को शामिल करने का प्रयास किया जाएगा. प्रशिक्षण में 10 दिनो तक योग गुरु दशरथ बिसेन द्वारा लगातार प्रशिणार्थियों को योग कराया गया एवं योग संबंधित पूरी जानकारियां दी गई. विशेष रूप से वारासिवनी से डॉ. जयश्री अरोरा, प्रशिक्षक भेजेंद्र चौधरी द्वारा योग की विभिन्न कलाएं सिखाई गई और विभिन्न रोगों से कैसे बचा जाए उसकी भी उनके द्वारा जानकारी दी गई.

10 जून को योग शिविर समापन कार्यक्रम नपाध्यक्ष भारतीसिंह ठाकुर के मुख्य अतिथि, योग आयोग संरक्षक डीपी राहंगडाले, अर्जुन सनोडिया, सुभाष गुप्ता, अनुसूईया गजभिए की मौजूदगी में सभी योग प्रशिणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा योग प्रशिक्षक दशरथ बिसेन, जूहिता परमार, पूजा परमार, रोशनी सचदेव एवं संयोजक पूजा अग्रवाल, अनीता अग्रवाल को को भी सम्मानित किया गया. साथ ही सरला असाटी अध्यक्ष असाटी समाज, ममता पिपलेवार अध्यक्ष कलार समाज, लीना माधवानी अध्यक्ष सिंधी समाज, पूजा अग्रवाल अध्यक्ष पंख संस्था को भी सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार सरोदे, लक्ष्मीकांत गोदे, आशीष मिश्रा का विशेष सहयोग रहा.


Web Title : YOGA COMMISSIONS YOGA CAMP CONCLUDES