मौसम और भाजपा सरकार की बेरुखी से किसान परेशान-अजय अवसरें

लांजी. जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अजय अवसरें ने जारी बयान में बताया कि वर्तमान समय में मौसम और भाजपा सरकार की बेरूखी से किसान परेशान है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट जिले में चुनावी घोषणा में मोदी की गारंटी बोलकर किसानों से वादा किया था की रबी की धान की समर्थन मूल्य में खरीदी की जाएगी. परन्तु सरकार बनते ही सरकार और उनके नुमाइंदे, यह वादा भुल गए है. जिससे किसान स्वयं को ठगा महसुस कर रहा है. जबकि किसान की फसल पर मौसम की बेरूखी के चलते संकट खड़ा हो गया है. बेमौसम बारिश ने फसल को बर्बाद कर दिया है.   किसान लगातार फसल नुकसानी का सर्वे कराने की बात कर रहा है लेकिन ना तो सरकार और ना ही प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है. तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा चुनाव मंे रबी की फसल को समर्थन मूल्य में खरीदे जाने के किए गए वादे के प्रलोभन में किसानों ने ज्यादा रकबे में धान लगा ली थी. जिसके बाद अब उन्हें एक ओर मौसम तो दूसरी ओर सरकार के वादे पूरे नहीं करने पर, दोनो की बेरूखी का सामना करना पड़ रहा है. चुनावी में मोदी की गारंटी के नाम से किए गए वादे से किसान स्वयं को ठगा महसुस कर रहा है. उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों के नुकसान का आंकलन करने के लिए सरकार और प्रशासन जल्द ही सर्वे नहीं कराता है तो किसानों के हित में मजबूरन जन आंदोलन करने विवश होना पड़ेगा.


Web Title : FARMERS UPSET DUE TO WEATHER AND BJP GOVERNMENTS APATHY