दिव्यांगो ने प्रशासन पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, धरने पर बैठे दिव्यांग

बालाघाट. 28 जनवरी रविवार से रोजगार सहित अन्य 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के दिव्यांग धरने पर बैठ गए है. इस दौरान दिव्यांगो ने प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने तीन दिनों के भीतर उनकी मांगो पर ध्यान नहीं दिया तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे.  प्रशासन के विभिन्न विभागो में काम देने सहित अन्य मांगो को लेकर दिव्यांग धरने पर बैठ गए है. उन्होने कहा कि इससे पूर्व भी हमारे द्वारा आंदोलन किया गया था लेकिन आश्वासन देने के बाद प्रशासन मुकर गया. उन्होंने कहा कि 5 दिव्यांगजनों को छोड़कर अन्य किसी भी दिव्यांग को काम नहीं दिया गया. दिव्यांगो ने रोजगार, छात्रावास, विद्यालयों और महाविद्यालयों में दिव्यांगों को निःशुल्क शिक्षण, परीक्षा शुल्क माफ करने एवं दिव्यांग जनों को दी गई ट्राई साइकिल की रिपेयरिंग करने सहित अन्य मांगों के निराकरण की मांग की. प्रगतिशील दिव्यांग कल्याण सेवा समिति के आह्रवान पर जिले के दिव्यांगो ने रविवार धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. दिव्यांगो ने बताया कि बालाघाट में जिले में 43 हजार लोग दिव्यांग हैं उसमें से महत्व 5 लोगों को रोजगार दिए हैं, जो उचित नहीं है.. उन्होंने प्रशासन पर रोजगार के नाम पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए तीन दिनों के भीतर उनकी मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी है.  


Web Title : DIVYANGS ACCUSE ADMINISTRATION OF BREAKING PROMISES, DISABLED PEOPLE SIT ON DHARNA