ड्राइवर को आई नींद की झपकी, पेड़ से टकराया ट्रक, चालक घायल

कटंगी. कटंगी-तुमसर मुख्य सड़क मार्ग बोनकट्टा और गर्राचौकी के बीच एक ट्रक सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. इस हादसे में ट्रक का स्टेंरिंग वाला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जिसमें फंसा ट्रक चालक बुरी तरह से घायल हो गया. हादसे के बाद स्टेंरिग का हिस्सा गैस कटर की सहायता से काटकर ट्रक चालक को बाहर निकाला गया. मिली जानकारी अनुसार ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 4291 सफेद पाउडर लेकर गोंदिया गया था और वह वापस पिडंरई की ओर लौट रहा था. जो गर्राचौकी के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया.

बताया जा रहा है चालक को रात भर का जागरण था, जिसके चलते आज सुबह ट्रक चलाते वक्त उसे नींद की झपकी लग गई. जिस कारण चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक से पेड़ को टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रक चालक के साथ ही सफर कर रहा ट्रक मालिक कोमल अड़माचे को भी चोटें आई है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद तिरोड़ी पुलिस और डॉयल 100 मौके पर पहुंची. जिसने ग्रामीणों की मदद से पीड़ितों को ट्रक से बाहर निकालकर 108 की सहायता से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. बता दें कि सुबह का वक्त होने की वजह से यह सड़क मार्ग खाली था, जिस कारण इस हादसे में अन्य कोई राहगीर ट्रक की चपेट में नहीं आया. अगर, यही हादसा 9 बजे के आस-पास होता तो हादसे में अन्य राहगीर भी चपेट में आ सकते थे.


Web Title : DRIVER GETS NAP, TRUCK HITS TREE, DRIVER INJURED