डहरवाल कलार समाज संगठन की तहसील कार्यकारिणी की निर्वाचन प्रक्रिया 13 से

बालाघाट. डहरवाल कलार समाज की वर्षो के अंतराल में जिलाव और तहसील समिति कार्यकारणी का पुर्नगठन हो रहा है. पहले तहसील समिति का विस्तार 13 से 18 मई तक चलेगा. जिसके पश्चात आगामी 10 जून को कमला नेहरू हाल में आयोजित त्रैवार्षिक निर्वाचन प्रक्रिया में जिलास्तरीय समिति का गठन किया जाएगा.  डहरवाल कलार समाज के जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाजी बाविसताले ने बताया कि बालाघाट जिले में डहरवाल कलार संगठन की जिला और सभी तहसील समितियों का सवैधानिक व्यवस्था के आधार पर तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो जाने के फलस्वरूप सभी समितियों के निर्वाचन के लिये वर्तमान जिला अध्यक्ष एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाजी बाविसताले तथा जिला सचिव एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज सोहागपुरे द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया गया हैं. जिसके अंतर्गत समितियों में युवा एवं महिला प्रकोष्ठ का भी गठन किया जाना हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाजी बाविसताले ने बताया कि जिले की समस्त समितियों की निर्वाचन प्रक्रिया दोपहर 12 बजे से प्रांरभ होगीं. जिसमें नगर एवं तहसील समिति वारासिवनी का गठन 13 मई को कलार मंगल भवन वारासिवनी, खैरलांजी तहसील समिति की 15 मई को दैतबर्रा प्रा. शा. भवन, बिरसा तहसील समिति की 17 मई को प्रातः 11 बजे मानेगांव में रतनलाल सिंधुपे के निवास पर, बैहर तहसील समिति 17 मई को दोपहर 3 बजे को बैहर में नरेन्द्र ब्रम्हनोटे के निवास स्थान पर, परसवाड़ा तहसील समिति की 18 मई को कलार मंगल भवन परसवाड़ा में,  लालबर्रा तहसील समिति की 19 मई को मिरेगांव मेें अविनाश चंद्रवार के निवास पर, बालाघाट तहसील समिति की 25 मई को समनापुर सामुदायिक भवन में, तिरोड़ी तहसील समिति की 26 मई को ग्राम पंचायत भवन गोरेघाट में और कंटगी तहसील समिति की 27 मई को जराहमोहगांव में नागेन्द्र डहरवाल का बाड़ा में निर्वाचन प्रक्रिया की जाएगी. जिसके बाद जिला कार्यकारिणी के निर्वाचन प्रकिया आगामी 10 जून को कमला नेहरू हाल बालाघाट में आयोजित की गई हैं. उन्होंने जिले भर के सभी सामाजिक बंधुओं, युवा गर्व एवं मातृशक्तियों से अपील की गई है कि वे अपने-अपने तहसील के निर्वाचन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर एवं निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेकर समाज संगठन को मजबूती प्रदान करें तथा समाज को सशक्त बनाने में अपना अमूल्य योगदान देवें.


Web Title : ELECTION PROCESS OF TEHSIL EXECUTIVE OF DAHARWAL KALAR SAMAJ SANGATHAN FROM 13