विद्युत मंडल पत्रोपाधि अभियंता संघ ने किया कार्य बहिष्कार आंदोलन

बालाघाट. मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पत्रोपाधी अभियंता संघ के बैनर तले प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री जैन साहब के कुशल मार्गदर्शन में बालाघाट सर्कल में मध्यप्रदेश विद्युत मंडल पत्रोपाधि अभियंता संघ ने एक दिवसीय कार्य का बहिष्कार किया. जिसमें वृत्त के बालाघाट संभाग, बैहर संभाग,वारासिवनी संभाग के कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्र बिहाने, रोशनलाल बिहाने, राजेश श्रीवास्तव, संदीप सहारे, बिरजू उइके, अजय साहू, दुर्गेश चौहान, ललित मार्को, विश्वजीत शर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा, रंजीत मरावी, शिवम सूर्यवंशी, राहुल तुरकर, सरफराज कुरैशी, नीलेश तिवारी, अनंत कुमार पटले, कमलेश नेताम, गणेश डहेरिया सहित अन्य साथी उपस्थित थे.

साथ ही एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि यदि हमारी प्रमुख सात सूत्रीय मांगे नहीं मानी जाती हैं, तो 25 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार  किया जायेगा. जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी.  मध्यप्रदेश विद्युत मंडल पत्रोपाधि अभियंता संघ ने सहायक यंत्री की नई भर्ती को रोक लगाकर संविदा कनिष्ठ अभियंताओं को नियमित करने, कनिष्ठ एवं सहायक यंत्री को पदोन्नति, करंट चार्ज देने, सभी बिजली कंपनी में समान कार्य प्रणाली, समान पदनाम, 2018 के पश्चात भर्ती जेई को समान वेतन एवं समान ग्रेड-पे देने, सहायक यंत्री की अपेक्षा कनिष्ठ यंत्री की भर्ती किये जाने, अकारण जारी शोकॉज-चार्जशीट को समाप्त करने तथा धारा 304ए के तहत दर्ज प्रकरण को समाप्त किये जाने की मांग रखी है.


Web Title : ELECTRICITY DIVISION CORRESPONDENCE ENGINEERS ASSOCIATION HOLDS WORK BOYCOTT MOVEMENT