एसडीओपी मरकाम का जबलपुर स्थानातंरण, सद्भावना मैच खेलकर एसडीओपी को दी विदाई

कटंगी. अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जे. एन. मरकाम कटंगी का विगत दिनों जबलपुर स्थानातंरण हो गया है. वह पदोन्नत कर उपसेनानी 6 वीं वाहिनी विराबल जबलपुर भेजे गये है. राज्य शासन द्वारा राज्य पुलिस सेवा संवर्ग में फेरबदल के आदेश 31 जनवरी को जारी किये है. जिसमें कटंगी एसडीओपी जे. एन. मरकाम को प्रमोशन मिला है. जिसके चलते गुरूवार को कटंगी एवं तिरोड़ी थाना एवं महकेपार चौकी पुलिस ने सामूहिक रुप से एसडीओपी को विदाई दी.

इस अवसर पर एसडीएम रोहित बम्होरे, जनपद पंचायत कटंगी मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश सराठे, थाना प्रभारी कटंगी श्रीनाथ झरवड़े, महकेपार चौकी प्रभारी ब्रजेश मिश्रा सहित अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद थे. विदाई समारोह को यादगार बनाने के लिए मिनी स्टेडियम में कटंगी और तिरोड़ी पुलिस के बीच सद्भावना मैच खेला गया. बता दें कि एसडीओपी क्रिकेट खेलने के शौकीन है. इसीलिए विदाई समारोह के पहले क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इस मौके पर एसडीएम रोहित बम्होरे ने एसडीओपी के कार्यकाल के बारे में उनके कार्यकाल को बेहतर बताते हुए कहा कि कटंगी से स्थानान्तरण हो रहे है. उन्होनें पुलिस विभाग में वरिष्ट अधिकारियों द्वारा सौपें गये कार्यो को सदैव 100 प्रतिशत करने में जुटे रहे. जिससे कई सफलतायें भी मिली. कटंगी और समूचे क्षेत्र की पुलिस टीम भावना के साथ कार्य कर रही है. इसमें आप सभी का सराहनीय योगदान रहा. उन्होनें एसडीओपी के स्वस्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की.

खेलप्रेमी कटंगी पुलिस एसडीओपी जगन्नाथ मरकाम का पदोन्नति के साथ एडिशनल एसपी डिप्टी कमांडेंट बनाये गये है. मध्य प्रदेश के गुना में 2002 में एसडीओपी बनने के बाद मार्च 2020 से कटंगी थाने में पदस्थ रहे. वही विगत 2 वर्ष पूर्व भी कटंगी थाने में 2 साल एसडीओपी के पद पर रहे. इस दौरान उनके विदाई समारोह पर खेले गये सद्भावना क्रिकेट मैच में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ ही श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष मनीष चौकसे, पीयूष दीक्षित, लखन मेश्राम, चिराग शर्मा, कमल राऊत एवं समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित था. इस दौरान एसडीओपी श्री मरकाम ने कटंगी की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि यहां की जनता बहुत सरल एवं सीधी है. उन्होंने हर समय कानून का सहयोग किया और पुलिस की मदद की.


Web Title : FAREWELL TO SDOP BY PLAYING JABALPUR TRANSFER OF SDOP MARKAM, SADBHAVANA MATCH