कच्ची शराब बनाने तालाब किनारे छिपाकर रखी गई थी महुआ लहान

बालाघाट. आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुंसार अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत आज 04 फरवरी को कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटीक के मार्गदर्शन में अवैध शराब रखने एवं बनाने की मुखबिर की सूचना पर परसाटोला एवं गोंडीटोला में छापामार कार्यवाही की गई. जिसमें ग्राम परसाटोला एवं गोंडीटोला मे तालाब किनारे अलग-अलग स्थानों से 30 बोरियों मे भरा हुआ लगभग 900 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया है. जप्त महुआ लाहन का सेंपल लेकर शेष लाहन नष्ट किया गया है. जप्त महुआ लाहन की कीमत लगभग 63 हजार रुपये है. इस कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल तथा हमराह स्टाफ समस्त आबकारी आरक्षक उपस्थित थे.


Web Title : THE RAW LIQUOR MAKING POND WAS KEPT HIDDEN ALONG THE SHORE MAHUA LAHAN