कुंए में गिरने से गर्भवती महिला की मौत, पटिया वाले कुंए में हादसा

बालाघाट. मलाजखंड थाना अंतर्गत बासिंगखार में गर्भवती महिला की कंुए में गिरने से मौत हो गई. हादसे के दौरान महिला पटिया वाले कुंऐ में खड़े होकर पानी खींच रही थी. इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गई. घटना की जानकारी के बाद मलाजखंड पुलिस ने कुंए से महिला 29 वर्षीय इलेश्वरी पति युवराज ठाकरे का शव बरामद कर शव पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. बताया जाता है कि महिला 6 माह की गर्भवती थी.  प्राप्त जानकारी के अनुसार ईलेश्वरी ससुराल में परिवार के साथ खेती किसानी करती थी. जिसके परिवार में पति, सास-ससुर, देवर और उसका एक बेटा है. वर्तमान मंे ईलेश्वरी 6 माह की गर्भवती थी. जिसका पति बाहर कमाने के लिए गया है. जबकि ईलेश्वरी घर में  रहती थी.

जिनके घर से कुछ दूर लक्ष्मण पंचतिलक के खेत में कुंआ है. इसी कुए से इलेश्वरी के परिवार के लोग निस्तार के लिए पानी लाते हैं और वही नहाना धोना भी वही करते हैं. कुंए के ऊपर दो पटिया लगी हुई है पटिया के ऊपर खड़े होकर ही कुंए से पानी निकालते हैं. बताया गया है कि ईलेश्वरी पानी के लिए लक्ष्मण पंचतिलक के खेत के कुंए में गई थी और कुंए के ऊपर रखी दो पटिया के ऊपर खड़ी होकर कुएं में बाल्टी डालकर पानी निकाल रही थी. तभी अचानक कुए की दोनों लकड़ी की पटिया टूट गई और इलेश्वरी कुए में गिर गई. इलेश्वरी की आवाज सुनकर उसका देवर चिल्लाते हुए दौड़ा. जिसकी आवाज सुनकर मोहल्ले पड़ोस के भी लोग भी दौड़े. घटना के तत्काल बाद ईलेश्वरी का देवर कंुए के अंदर उतरने के लिए बनी लगी लोहे की रिंग पकड़कर नीचे उतरा और उसने ईलेश्वरी को पकड़ लिया. उस समय ईलेश्वरी की सांसे चल रही थी. कुएं में खड़े अन्य लोगों ने सीडी लगाएं और ईलेश्वरी को बाहर निकालकर घर लाये, किंतु कुछ देर बाद ईलेश्वरी की मौत हो गई.  


Web Title : PREGNANT WOMAN DIES AFTER FALLING INTO WELL