जेएसके बैंक से प्रारंभ हुआ ध्वज वितरण, हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील

बालाघाट. मुख्यालय स्थित, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित मुख्यालय से कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक डॉ. गिरिशकुमार मिश्रा के आदेशानुसार 4 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान अंर्तगत राष्ट्रीय ध्वज का वितरण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया.   इस अवसर सहकारिता उपायुक्त श्रीमती अंजुली धुर्वे की प्रमुख उपस्थिति में जेएसके बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजीव सोनी के निर्देशानुसार बैंक मुख्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट कार्यालय से प्राप्त राष्ट्रीय ध्वज का निर्देशो के तहत वितरण प्रारंभ कर दिया गया है.  

इस दौरान श्रीमती धुर्वे ने समस्त जिलेवासियो से हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की गई. साथ ही कहा कि यह पहला अवसर है जब जिले के हर घरो में राष्ट्रीय ध्वज फहराहा जायेगा. श्री सोनी ने बताया कि जेएसके बैंक अंतर्गत मुख्यालय, शाखाओ, समितियों, उचित मूल्य की दुकानों से 50 हजार राष्ट्रीय ध्वज वितरण का लक्ष्य दिया गया. जिसके बाद बैंक मुख्यालय से वितरण कार्य प्रारंभ कर दिया गया. इस अवसर पर पी. जोशी, श्रीमती अन्नपूर्णा वर्मा, श्रीमती सीमा दुबे, श्रीमती श्वेता सहित समिति के कर्मचारी उपस्थित थे.


Web Title : FLAG DISTRIBUTION BEGINS WITH JSK BANK, APPEALS TO MAKE HAR GHAR TIRANGA CAMPAIGN A SUCCESS