संभाग स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल स्कूल बिरसा के मॉडल राज्य स्तर पर चयनित

बालाघाट. 03 अगस्त को आयोजित संभाग स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन पी. एस. एम. कॉलेज जबलपुर में किया गया था. जिसमें जबलपुर संभाग के जिलो से चयनित मॉडलो का प्रदर्शन एवं राज्य स्तर के चयन के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जलवायु परिवर्तन कथानक पर शा. मॉडल स्कूल बिरसा के मॉडल का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया है.

मॉडल का शीर्षक ओजोन क्षरण एवं संरक्षण के उपाय पर छात्रायें कुमारी ईशिका राणा एवं आरती क्षीरसागर ने जयप्रकाश यादव उ. मा. शिक्षक (जीव विज्ञान) के मार्गदर्शक में आज के इस ज्वलंत मुद्दे को प्रस्तुत किया गया. जिसका निर्णायक समिति द्वारा छात्रा के प्रस्तुतीकरण एवं मॉडल के प्रदर्शन पर राज्य स्तर के लिये चयन किया गया है.  बिरसा स्कूल के मॉडल के राज्य स्तर पर चयन होने पर संस्था को जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्याय ए. डी. पी. सी., राजेन्द्र श्रीवास्तव बी. आर. सी. हेमन्त राणा एवं समस्त शिक्षा विभाग के अधिकारियो ने शुभकामनाएं दी है.

साथ ही संस्था के प्राचार्य सौरभ कुमार शर्मा, राजेश कुमार धुर्वे उ. मा. शिक्षक, सतीश कुमार गजभिये उ. मा. शिक्षक, श्रीमती पूजा कुसरे उ. मा. शिक्षक, राजेश कुमार राहंगडाले उ. मा. शिक्षक, उम्मेद केलकर उ. मा. शिक्षक, पुष्पेन्द्र पालके उ. मा. शिक्षक, श्रीमती मंजुलता पटले मा. शिक्षक, मनीष राहांगडाले, राजेन्द्र सहारे, राम धुर्वे, लक्ष्मण धुर्वे एवं समस्त स्टाफ द्वारा राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी गई.


Web Title : MODEL SCHOOL BIRSAS MODEL SELECTED AT STATE LEVEL IN DIVISION LEVEL SCIENCE EXHIBITION