जिले में बाढ़ का अलर्ट, कलेक्टर ने वैनगंगा नदी के तटवर्ती गांवो में बाढ़ के खतरे से विभागों को दिए सतर्क रहने के निर्देश

बालाघाट. जिले में बीते मंगलवार को अतिवर्षा के कारण बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए थे. जिसका असर भी जिले के वैनगंगा नदी के तटवर्ती क्षेत्रो में दिखाई दिया था. जहां लोगों के घरो में पानी प्रवेश कर जाने पर उन्हें रेस्क्यु कर राहत कैंपो में रखा गया था. तीन दिन बाद फिर जिले में बाढ़ का अलर्ट प्रशासन ने जारी किया है. सिवनी के भीमगढ़ बांध से पानी छोड़े जाने के कारण वैनगंगा नदी के जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती क्षेत्रो मंे बाढ़ को देखते हुए सतर्क रहने के निर्देश कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने जारी किए है.  गौरतलब हो कि एक बार फिर सिवनी के भीमगढ़ बांध का जलस्तर बढ़ने पर बांध के गेट खोले गए है. शनिवार को दोपहर 02 बजे बांध के गेट से 20 हजार घनमीटर पानी छोड़ा जाना हैं. कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने वैनगंगा नदी क्षेत्र से संबधित विभागों को अलर्ट किया है.

जिले में बीते वर्ष से ज्यादा हुई बारिश, 24 घंटे में 10. 2 मिमी वर्षा

चालू वर्षा सत्र के दौरान 01 जून से 27 जुलाई तक बालाघाट जिले में 531. 4 मि. मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है. जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 459. 9 मि. मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी. 24 घंटे के दौरान जिले में 10. 2 मि. मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है. भू अभिलेख अधिकारी स्मिता देशमुख ने बताया कि बीते 24 घंटे में बालाघाट तहसील में 8. 2 मि. मी., वारासिवनी तहसील में 6. 3 मि. मी., बैहर तहसील में 15. 2 मि. मी., लांजी तहसील में 21. 2  मि. मी., कटंगी तहसील में 00 किरनापुर तहसील में 6. 6 मि. मी., खैरलांजी तहसील में 00 मि. मी., लालबर्रा तहसील में 6 मि. मी., बिरसा तहसील में 4. 4 मि. मी., परसवाड़ा तहसील में 44. 3 मि. मी. एवं तिरोड़ी तहसील में 00 मि. मी. वर्षा रिकार्ड की गई है. तहसीलवार बारिश में 01 जून से 27 जुलाई तक बालाघाट में 602. 2 मि. मी., वारासिवनी में 635. 8 मि. मी., बैहर में 653. 2 मि. मी., लांजी में 465. 2 मि. मी., कटंगी में 501. 7 मि. मी., किरनापुर में 392. 4 मि. मी., खैरलांजी  में 239 मि. मी., लालबर्रा में 511. 5 मि. मी., बिरसा में 552. 2 मि. मी., परसवाड़ा में 716. 6 मि. मी. एवं तिरोड़ी तहसील में 579 मि. मी. वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है.  

जबकि गत वर्ष इसी अवधि में तहसील बालाघाट में 728. 9 मि. मी., वारासिवनी में 714. 8 मि. मी., बैहर में 552. 4 मि. मी., लांजी में 370. 4 मि. मी., कटंगी में 303. 8 मि. मी., किरनापुर में 496. 6 मि. मी., खैरलांजी में 202. 6 मि. मी., लालबर्रा में 444. 1 मि. मी., बिरसा में 329. 5 मि. मी., परसवाड़ा में 549. 2 मि. मी. एवं तिरोड़ी तहसील में 363. 1 मि. मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी.


Web Title : FLOOD ALERT IN DISTRICT, COLLECTOR DIRECTS DEPARTMENTS TO REMAIN ALERT DUE TO FLOOD THREAT IN VILLAGES ALONG THE BANKS OF WAINGANGA RIVER