बैहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यवाही, दो किराना दुकान सील-अमानक सामग्री की गई नष्ट

बालाघाट. खाद्य सुरक्षा प्रशासन बालाघाट की टीम द्वारा होली त्यौहार के करीब खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता एवं मिलावटी खाद्य सामग्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है और खाद्य सामग्री के नमूने प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे जा रहे है.

इसी कड़ी में 02 मार्च को खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम द्वारा बैहर स्थित कदम स्वीट से पेड़ा, कलाकंद, मगज लड्डू, नमकीन बर्फी, खेतेश्वर राजस्थान स्वीट्स से मलाई चाप, खोवा जलेबी, रबड़ी, मावा, पेड़ा एवं साईं स्वीट से ड्राई फ्रूट बर्फी, कलाकंद, पेड़ा, गजक एवं मोतीचूर के लड्डू के नमूने लिए गये है. धानेश्वर किराना दुकान से राई, मेथी एवं जीरा के नमूने लेकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए एवं पूरे त्यौहार के दौरान गुणवत्ता व स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गये.

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने बालाघाट तहसील के ग्राम खैरगांव(चांगोटोला) की पुनीत किराना, बाबू किराना एवं ग्राम बटुआ की साहू किराना की जांच के दौरान लगभग 04 हजार रुपए मूल्य की आउटडेटेड खाद्य सामग्री चॉकलेट, सोन पपड़ी, बिस्किट, टोस्ट आदि का नष्टीकरण कराया एवं बिना खाद्य पंजीयन कराये खाद्य सामग्री का विक्रय करते पाए जाने पर बाबू किराना एवं पुनीत किराना को मौके पर सील किया गया.


Web Title : FOOD SAFETY DEPARTMENT RAIDS TWO GROCERY SHOPS IN BAIHAR