बैगा बाहुल्य ग्राम सायर संदूका में फाउंडेशन टीम ने किया आदिवासियों को राशन कीट वितरण,ग्रामीणों को दिया कोरोना से बचाव एवं जागरूकता का संदेश

बालाघाट. प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन बोरी लालबर्रा की टीम कोरोना संक्रमण कार्यकाल में आदिवासी बैगा बाहुल्य पहुंच विहिन दुर्गम गांव में पहुंचकर जरूरतमंदो की जरूरतो की पूर्ति का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में फाउंडेशन की टीम रविवार को जिला मुख्यालय से 120 किमी दूर देवरबेली ग्राम पंचायत की पहुंच विहिन दुर्गम गांव सायर संदूका पहुंचकर दोनो गांव के लगभग 70 परिवारो को आटा, चांवल, आलू, प्याज, सोयाबीन, तेल, दाल, नमक, मसाला, बिस्किट साबुन सहित अन्य सामग्री तैयार किट का वितरण किया.

इस अवसर पर फाउंडेशन के सचिव महेंद्र मेश्राम, पत्रकार रफी अंसारी, हितेन चौहान, राहुल टेंभरे, रोमेश सोनवाने, विनित राव, ज्ञानचंद कालबेले द्वारा ग्राम प्रधान शिवकुमार बोरकर की उपस्थिति में सर्वप्रथम उपस्थित महिला पुरूष और बच्चो को कोरोना से बचाव के लिये मॉस्क वितरण कर लगाने के लिये प्रेरित किया. उसके बाद फाउंडेशन की टीम लांजी, देवरबेली गांव के आसपास निवासरत् बैगा आदिवासियों को चिन्हित कर 1 दर्जन से अधिक राशन कीट का वितरण किया. सायर संदूका गांव में आयोजित शिविर में बाबू उपाध्याय का विशेष सहयोग रहा.


Web Title : FOUNDATION TEAM DISTRIBUTES RATION PESTS TO TRIBALS AT BAIGA BAHULYA VILLAGE SAYER SANDUKA, GIVES MESSAGE OF CORONA PREVENTION AND AWARENESS TO VILLAGERS