अंडर-9 राज्यस्तरीय मिनी स्विमिंग प्रतियोगिता में जिले के चार नन्हें तैराक लेंगे हिस्सा, कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्विमरों को हार पहनाकर किया रवाना

बालाघाट. इंदौर में 28 जुलाई से आयोजित मिनी गु्रप-04 की 52 वीं राज्स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता आयोजित है. जिसमें जिले के 04 सदस्यीय तैराकी दल कोच योगेन्द्रसिंह ठाकुर और मैनेजर सतीश ठाकुर के साथ भाग लेगा. जिला तैराकी संघ के  सचिव महेन्द्र सुराना ने बताया कि बिना स्विमिंग पुल के विपरित परिस्थिति में जिले के नन्हें स्विमरों को तैराकी संघ ने वैनगंगा नदी में स्विमिंग की तैयारी करवाई है. जिनमें चार तैराक साधनी सेन, रूही ठाकरे, अक्षांश सिंह और समर्थ जायसवाल का चयन किया गया है. जो 28 जुलाई से इंदौर के शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल के तरणताल में आयोजित 7 से 9 वर्ष के बालक, बालिकाओं के तैराकी विद्या में हिस्सा लंेगे. जिसमें सभी चारो प्रतिभागी 50 मीटर फ्री-स्टाईल और 50 मीटर बेक स्ट्रोक तैराकी प्रतियोगिता में अपनी खेल कला का प्रदर्शन करेंगे.  नन्हें स्विमरों के इंदौर प्रतियोगिता में रवाना होने से पूर्व, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ और एसडीएम गोपाल सोनी ने बच्चों को पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया और उन्हें प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी. इस दौरान जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष संजीव भाऊ अग्रवाल, सचिव महेन्द्र सुराना, नितेन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य तैराकी संघ के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे.


Web Title : FOUR YOUNG SWIMMERS OF THE DISTRICT WILL PARTICIPATE IN THE UNDER 9 STATE LEVEL MINI SWIMMING COMPETITION, COLLECTOR AND ADMINISTRATIVE OFFICIALS SENT THE SWIMMERS WEARING NECKLACES