गुप्तेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने आज रवाना होगी कांवड़ यात्रा

बालाघाट. बब्बर सेना के नेतृत्व में आज हट्टा के डोंगरगांव की पहाड़ियों पर स्थित गुप्तेश्वर महादेव को जलाभिषेक करने बालाघाट से कांवड़ यात्रा रवाना होगी. बब्बर सेना प्रमुख डाली दमाहे, संयोग कोचर और विजय कोठारी ने संयुक्त रूप से जारी बयान में बताया कि आज 11 अगस्त को प्रातः 11 बजे पावन सलीला वैनगंगा तट किनारे स्थित शंकरघाट में भगवान शंकर के मंदिर से कांवड़ यात्रा गुप्तेश्वर महादेव के लिए प्रस्थान करेगी. यह कांवड़ यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर जयस्तंभ चौक, काली पुतली चौक से मेनरोड होते हुए हनुमान चौक पहुंचेगी. जहां कश्मीर से धारा 370 को खत्म किये जाने के बाद  आज कश्मीर की खुशी में 108 दीप जलाये जायेंगे तथा भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की जायेगी कि कश्मीर के प्रति गलत भाव रखने वाले लोगों को सही राह दिखायें. उन्होने बताया कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और काश्मीर के बिना भारत अधूरा है, चूंकि कश्मीर का इतिहास सनातन धर्म से जुड़ा है और भारतवासी को कश्मीर से प्यार है. जहां से यह कांवड़ यात्रा अपने गंतव्य स्थल गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के लिए रवाना होगी. जो कांवड़ यात्रा हनुमान चौक से सरेखा, कोसमी, नवेगांव, नैतरा, लिंगा और लोहारा होते हुए हट्टा पहुंचेगी. जहां रात्रि विश्राम के बाद 12 अगस्त की सुबह 6 बजे कांवड़ियों की टोली डोंगरगांव की पहाड़ी पर स्थित गुप्तेश्वर महादेव स्थल पहुंचेगी, जहां पावन वैनगंगा के जल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर जिले की सुख, शांति के लिए भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद मांगा जायेगा. जिसमें जिलेवासियों से अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर जीवन को सफल बनाने की अपील बब्बर सेना ने की है.


Web Title : GUPTAESHWAR MAHADEV TO LEAVE FOR KANWAR TODAY TO TAKE OFF FROM JALBHISHEK