10 जून को भक्तिभाव से मनाया जाएगा गुरू अर्जनदेवजी का शहीदी दिवस

बालाघाट. सिक्खो के गुरू अर्जनदेव जी का शहीदी दिवस 10 जून को भक्तिभाव के साथ मनाया जाएगा. उक्ताशय की जानकरी देते हुए गुरुद्वारा गुरु सिंघ सभा अध्यक्ष हीरा सिंह भाटिया ने बताया की 10 जून को धन-धन गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर साधसंगत जी द्वारा बड़ी श्रद्धा भावना के साथ गुरु घर की सेवा की जाएगी. शहीदी दिवस पर श्री अखंड पाठ साहिब की सेवा 8 जून सुबह 8. 15 बजे मान योग हरगोपाल सिंह जी भाटिया परिवार की ओर से गुरुद्वारे में होगी. जबकि 10 जून को सुबह 8 बजे श्री अखंड पाठ साहिब की संपूर्णताई, विशेष दीवान 10 बजे से 11. 30 बजे तक, स्त्री सत्संग द्वारा सुखमनी साहिब पाठ की सेवा शबद कीर्तन 11. 30 से 12. 30 बजे तक, हजूरी जत्था भाई साहब भाई गुरप्रीत सिंघ जी द्वारा शबद कीर्तन दोपहर 1 बजे तक होगा. जिसकी संपूर्णताई उपरांत लंगर की सेवा मान योग तुषार शर्मा, तनवीर शर्मा परिवार, छबील की सेवा मानयोग जसकरन सिंह सोंधी, जसबीर सिंह सौधी परिवार की ओर से गुरु घर में की जाएगी. सभी साध संगत जी से उपस्थिति की अपील गुरूद्धारा श्री गुरूसिंघ सभा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष हीरासिंघ भाटिया, उपाध्यक्ष हरमिंदरसिंघ अतालिया, नरेन्द्रसिंघ छाबड़ा, गुरूदयालसिंघ भाटिया, महेन्द्रपालसिंघ गांधी, गुरूदीपसिंघ सौंधी, हरमिंदरसिंघ कैथ, मनमीतसिंघ पसरिचा, जसमीतसिंघ छाबड़ा, रविन्दरसिंघ भाटिया, अमरजीत कौर अतालिया, राजरानी गांधी, महेन्दर कौर सचदेवा, मनींदरकौर धालीवाल, संरक्षक हरभजनसिंघ गांधी, सुरजीतसिंघ छाबड़ा, पूरनसिंघ भाटिया, गुरूदयालसिंघ सौंधी, सतनाम सलूजा एवं साध संगत ने की है.


Web Title : GURU ARJAN DEV JIS MARTYRDOM DAY TO BE CELEBRATED ON JUNE 10