हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर 24 को

बालाघाट. स्वास्थ्य विभाग और पीड़ित मानवता की सेवार्थ कार्य कर रही संस्था रोटरी क्ल्ब ऑफ वैनगंगा के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आरबीएसके योजना से 24 अगस्त को हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें ऐसे बच्चे जो जन्म से 18 वर्ष की उम्र के हो और हृदय रोग से पीड़ित है, उनकी इस स्वास्थ्य शिविर में जांच की जाएगी.   इस स्वास्थ्य शिविर में मुंबई के नारायण हृदयालय और जबलपुर के मेट्रो हॉस्पिटल से विशेषज्ञ चिकित्सक आ रहे है, जो हृदय रोग से पीड़ित बच्चो की जांच करेंगे. सीएचएमओ डॉ. मनोज पांडेय और रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के अध्यक्ष रोटे. अखिल वैद्य ने जिले के लोगांे से ऐसे बच्चों जीवन बचाने अधिकाधिक संख्या में बच्चों को लाने की अपील की है.  


Web Title : HEALTH CHECK UP CAMP FOR CHILDREN SUFFERING FROM HEART DISEASE ON 24TH