गुरूद्धारा गुरूसिंघ सभा के अध्यक्ष बने हीरासिंघ भाटिया, अमृत वेले दीवान में साधसंगत को जोड़ना होगी प्राथमिकता-हीरासिंघ भाटिया

बालाघाट. गुरूद्धारा श्री गुरूसिंघ सभा के दो वर्षीय कार्यकाल के लिए सेवादार हीरासिंघ भाटिया को गुरूद्धारा गुरूसिंघ सभा का नया अघ्यक्ष (मुख्य सेवादार) मनोनित किया गया है. 25 फरवरी रविवार को सुबह गुरूद्धारा दीवान में हीरासिंघ भाटिया के नए अध्यक्ष बनने की घोषणा, संरक्षक कमेटी, प्रबंधक कमेटी और साध संगत द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में की गई. जो फरवरी 2026 तक इस पद पर आसीन रहेंगे.  गुरूद्धारा गुरूसिंघ सभा के अध्यक्ष सरदार हीरासिंघ भाटिया ने बताया कि अमृत वेले दीवान में ज्यादा से ज्यादा साध संगत को जोड़ना और अमृतपान कराना ही मेरी प्राथमिकता होगी. इसके अलावा समाज को एकजुट करने के साथ ही सेवा के हर कार्यो में अग्रणी भूमिका होगी.

गुरूद्धारा गुरूसिंघ सभा के निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर सरदार हीरासिंघ भाटिया को संरक्षक सरदार हरभजनसिंघ गांधी, सरदार गुरदयालसिंघ सौंधी, सुरजीतसिंह छाबड़ा, सरदार पूरनसिंघ भाटिया, सरदार हरविंदरसिंघ अतालिया, सरदार हरमिंदरसिंघ कैथ, सरदार सतनामसिंघ सलूजा, सरदार सुरेन्द्रसिंघ सौंधी, निक्कू वीर, सरदार गुरदयाल सिंह भाटिया, नरेन्द्रसिंघ छाबड़ा, हरमिंदरसिंघ गांधी, अमरिकसिंघ सौंधी, गुरूद्धारा के ज्ञानी सहित स्त्री सत्संग और अन्य लोगों ने बधाई दी.


Web Title : HIRA SINGH BHATIA APPOINTED PRESIDENT OF GURDWARA GURUSINGH SABHA, SADHSANGAT TO BE ADDED TO AMRIT VALE DIWAN