दो चोरी की घटना के तीन आरोपी युवक गिरफ्तार, चांगोटोला पुलिस ने किया चोरी का पर्दाफाश

बालाघाट. चांगोटोला थाना अंतर्गत तीखाखारी में ऑनलाईन कम्प्युटर दुकान का ताला तोड़कर दुकान से लेपटॉप, प्रिंटर, मोबाईल एसेसरीज एवं गैस सिलेंडर की चोरी तथा शा. उ. माध्यमिक विद्यालय से स्मार्ट क्लास की एलईडी टीव्ही चोरी मामले में पुलिस ने तीन युवा आरोपियों को गिरफ्तार किया है.  तीखाखारी ऑनलाईन कम्प्युटर दुकान और स्कूल मंे हुई चोरी की शिकायत के बाद वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में चांगोटोला थाना प्रभारी दीपक त्रिपाठी की टीम ने, घटना के दौरान सीसीटीव्ही कैमरो की फुटेज के आधार पर लोगों से पूछताछ, पुराने चोरी के आरोपियों, निगरानी बदमाश और विश्वसनीय मुखबिरों से की गई पूछताछ के दौरान संदेही पचपेढ़ी निवासी अनुराग खरे को पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपने साथी राही ब्रम्हें और निखिल नागेश के साथ योजनाबद्व तरीके से स्कूल और ऑनलाईन कम्प्युटर दुकान में चोरी की वारदात को कबूल किया है. जिनके पास से चांगोटोला पुलिस ने चोरी का मशरूका बरामद किया.  

इस मामले मंे पुलिस ने पचपेढ़ी निवासी 18 वर्षीय अनुराग उर्फ अन्नु पिता दयाराम खरे, चांगोटोला निवासी 21 वर्षीय निखिल उर्फ नीशु पिता होमचंद नागेश और मऊ निवासी 23 वर्षीय राही पिता तिलकराज ब्रम्हें को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.  दो चोरियो में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तर करने मंे थाना प्रभारी दीपक त्रिपाठी, कार्य. उपनिरीक्षक राजेश कुमार पटेल, एएसआई कपूरचंद बिसेन, आरक्षक अजय, कपिल, विनोद, अकलेश, मुकेश, अशोक, सैनिक रमेश, चितेश्वर एवं सायबर सेल टीम की सराहनीय भूमिका रही.


Web Title : THREE YOUTHS ACCUSED OF TWO THEFT INCIDENTS ARRESTED, CHANGOTOLA POLICE BUSTED THE THEFT