राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ियों का सम्मान, जिले में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने किये जाएंगे हरसंभव प्रयास-कलेक्टर मीणा, ड्रीम्स होंडा ने दिया उमा उईके को बालाघाट खेल रत्न सम्मान

बालाघाट. 29 अगस्त गुरूवार को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन मुलना स्टेडियम खेल परिसर में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर ने कहा कि बालाघाट जिला खेल में आगे बढ़ रहा है. मुलना खेल समिति के माध्यम से भी खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से प्रतिभा सामने आ रही है. कलेक्टर मृणाल मीणा ने कहा कि बालाघाट जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है और आज जिले में खेल दिवस के अवसर पर देखा गया कि यहां राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन खिलाड़ियों के साथ है.  

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह ने कहा कि हम खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं. पुलिस का भी खेल के साथ काफी गहरा संबंध है. हार जीत खेल में होती है लेकिन खेल के माध्यम से भी हम जीवन में काफी सीखते हैं. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को विश्वास दिलाया कि पुलिस विभाग हमेशा आपके साथ है. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि बालाघाट ने हॉकी में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है और आज हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर खेल सम्मान समारोह में मैं सम्मान कर गौरवांवित महसूस कर रही हुॅं. उन्‍होंने कहा जिले में भी खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कोई कमी नहीं होगी. इस अवसर पर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेले गए खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया है. जिसमें ड्रीम्स होंडा के संचालक कमलजीत सिंघ छाबड़ा की ओर से महिला सीनियर नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशीप में हिस्सा लेने वाली उमा उईके को बालाघाट खेल रत्न से सम्मानित कर उन्हें 51 सौ की राशि प्रदान की गई.  इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर, नेहरू स्पोर्टिंग क्लब अध्यक्ष, किरण भाई त्रिवेदी, महासचिव विजय वर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश रंगलानी, जिला स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष तपेश असाटी, युवा नेत्री मौसम हरिनखेड़े, परेश बाफना, जिला खेल अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया की उपस्थिति थे.  


Web Title : HONORING PLAYERS ON NATIONAL SPORTS DAY, EVERY EFFORT WILL BE MADE TO PROMOTE SPORTS TALENT IN THE DISTRICT COLLECTOR MEENA