सरकार किसानों से धान का समर्थन मूल्य 31 सौ देने का वादा पूरा करें, बसपा ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बालाघाट. बहुजन समाज पार्टी ने 29 अगस्त को लालबर्रा में किसानों और क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम तहसील कार्यालय में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.  बसपा जिलाध्यक्ष इंजी महेन्द्र के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन के दौरान जिला प्रभारी दीपक मेश्राम, खेमराज हरिनखेड़े, अनिल उके, सुरेश पंचेश्वर, नंदकिशोर भगत, गोपीचंद चौहान, राजेश घोड़ेश्वर, दिलीप बावने, रंजीत, विनोद सहित अन्य बसपा कार्यकर्ता मौजूद थे.  

बसपा जिलाध्यक्ष इंजी. महेन्द्र ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के दौरान प्रदेश के किसानों से वादा किया था, यदि प्रदेश में भाजपा सरकार बनती है तो वह किसानों को समर्थन मूल्य का 31 सौ देंगी, लेकिन सरकार बन जाने के बाद भी सरकार अब तक, किसानों से किया गया वादा सरकार ने पूरा नहीं किया है. बसपा मांग करती है कि किसानों की उपज का, सरकार 31 सौ रूपए मूल्य दे.  इंजी महेन्द्र ने बताया कि लालबर्रा-बोरी मार्ग पर सर्राटी नदी का पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है, जिसका संज्ञान लेकर प्रशासन उसके अतिशीघ्र बनाए और क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती को शीघ्र बंद किया जाए.  


Web Title : BSP SUBMITS MEMORANDUM TO TEHSILDAR TO GOVERNOR TO FULFIL GOVERNMENTS PROMISE OF GIVING RS 3100 SUPPORT PRICE TO FARMERS