किसानों के हित में है तीनों नये कानून-मंत्री कावरे, जिले के 2.70 लाख किसानों के खाते में जमा हुई 54 करोड़ रुपये की राशि

बालाघाट. पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश के 09 करोड़ किसानों के बैंक खाते में एक क्लिक के माध्यम से 18 हजार करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की है. इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होशंगाबाद जिले के बाबई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने प्रदेश के किसानों को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के वितरण के अवसर पर बालाघाट जिले में भी जिला स्तर, विकासखंड स्तर एवं पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया. बालाघाट जिले के 02 लाख 70 हजार किसानों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 54 करोड़ रुपये की राशि आज जमा हो गई है.

मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग रामकिशोर “नानो’’ कावरे किरनापुर विकासखंड के ग्राम मौदा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ कर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के संबोधन को किसानों के साथ सुना. पूर्व कृषि मंत्री एवं वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. मंत्री श्री कावरे और विधायक श्री बिसेन ने कार्यक्रम में प्रतीक स्वरूप किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 02-02 हजार रुपये के चेक वितरित किया. उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक आर्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती भारती पारधी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश रंगलानी, श्रीमती लता एलकर अन्य गणमान्य नागरिक एवं किसान उपस्थित थे.

मंत्री श्री कावरे ने ग्राम मौदा, पाथरी एवं लोहारा में आयोजित कार्यक्रम में 05 करोड़ 78 लाख रुपये की नल-जल योजनाओं एवं अन्य कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया. उन्होंने मौदा में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम टिमकीटोला की 26 लाख 10 हजार रुपये, मौदा की 49 लाख 74 हजार रुपये, ग्राम बगड़मारा की 77 लाख 33 हजार रुपये की रेट्रोफिटिंग नल-जल योजना के लिए भूमिपूजन किया. इसी प्रकार ग्राम पाथरी में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम चिखला की 49 लाख 23 हजार रुपये, पाथरी की 49 लाख 94 हजार रुपये, दहीगढ़वा की 33 लाख 18 हजार रुपये एवं ग्राम सिंगोड़ी की 78 लाख 67 हजार रुपये की नल-जल योजना, मनरेगा के अंतर्गत 10 लाख 33 हजार 707 रुपये की लागत से बनने वाले चेकडेम एवं पाथरी से दिगोधा मार्ग की ओर 14 लाख 98 हजार रुपये की लागत से बनने वाली सड़क के लिए भूमिपूजन किया तथा ग्राम पंचायत पाथरी द्वारा एक लाख 90 हजार रुपये की लागत से बनाये गये रानी अवंतीबाई बाल उद्यान का लोकार्पण किया तथा जीर्णोद्धार के बाद तैयार हुए आरोग्यम स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारंभ किया.

भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में जिला उपंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती उमा महेश्वरी, किरनापुर एसडीएम सुश्री निकिता सिंह मंडलोई, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गायत्री कुमार सारथी. पूर्व जनपद अध्यक्ष देवीचरण पारधी, जिला पंचायत सदस्य सुश्री डाली कावरे, देवीशंकर टेंभरे, ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे.

मंत्री श्री कावरे ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की आज पुण्यतिथि है. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों को पक्की सड़कों से जोड़ने एवं सुशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर एक मिसाल कायम की है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गये तीनों नये कानून किसानों के हित में है और इनके लागू होने से किसानों को बहुत लाभ होगा. किसान किसी के बहकावे में न आये. केन्द्र एवं मध्यप्रदेश की राज्य सरकार किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में किसानों को एक साल में 06 हजार रुपये दिये जा रहे है. मध्यप्रदेश की सरकार ने भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 04 हजार रुपये की राशि देना शुरू कर दिया है. इस प्रकार किसानों के खाते में एक साल में 10 हजार रुपये की राशि जमा होगी.

मंत्री श्री कावरे ने कहा कि परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनकर प्रदेश सरकार में मंत्री बनने का अवसर प्रदान किया है. अब उनका दायित्व है कि वे परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में अग्रणी बनायेंगें और शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करेंगें.  


Web Title : IN THE INTEREST OF FARMERS, THE THREE NEW LAWS MINISTER KAVRE, 2.70 LAKH FARMERS OF THE DISTRICT HAVE ACCUMULATED AN AMOUNT OF RS 54 CRORE