आवारा मवेशियों के खिलाफ नपा ने छेड़ा अभियान, 18 आवारा मवेशी पकड़ाये

बालाघाट. नगर में स्थित डेयरी संचालकों के तबेले को शहर से बाहर करने और शहर में घूमने वाले आवारा पशुओं से शहर के खराब हो रहे सौन्द्रर्य और दुर्घटनाओं को देखते हुए नपा ने राजस्व और पुलिस प्रशासन के सहयोग से नगर के गौली मोहल्ला स्थित गौपालकों द्वारा रहवासी क्षेत्र में गौपालन की जानकारी के बाद 24 दिसंबर की सायंकाल प्रशासनिक अमले की टीम गौली मोहल्ला पहुंची. जिसमें प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम के. सी. बोपचे, तहसीलदार रामबाबु देवांगन, सीएमओ सतीश मटसेनिया, राजस्व प्रभारी वेदप्रकाश पुरी, स्वास्थ्य प्रभारी मयुर वाहन, इंजीनियर सुरेन्द्र राहंगडाले, पुलिस बल के साथ नपा का भारी अमला मौजूद था. लेकिन वहां किसी गौपालकों के पास कोई मवेशी नहीं मिले. सूत्रों की मानें तो प्रशासनिक अमले की कार्यवाही की जानकारी मिलते ही गौपालकों ने रोजाना घर के सामने बनाये गये कोठे में बांधे जाने वाले गौवंश को कोठे से बाहर कर दिया था. जब प्रशासनिक अमला, गौली मोहल्ला पहुंचा तो वहां उसे कोई गौपालकों के पास कोई गौवंश नहीं मिला. हालांकि प्रशासनिक अमले ने गौपालकों को गौवंश को रहवासी क्षेत्र से दूर किये जाने की समझाईश दी है. इस दौरान प्रशासनिक अमले की फौज और गौपालकों एवं मोहल्लेवासियों के एक स्थान पर एकत्रित होने से किसी जलसे जैसा माहौल नजर आ रहा था. हालांकि इस बाद प्रशासनिक अमले ने गौली मोहल्ला से निकलकर शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए हनुमान चौक तक आवारा घूम रहे मवेशियों को पकड़कर उन्हें गौवंश के पिजड़े में कैद किया. 24 दिसंबर की शाम नपा की टीम ने शहर में घूम रहे 11 और आज 25 दिसंबर की सुबह लगभग 7 मवेशी पकड़े है. शहर के सौन्द्रर्य और दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे आवारा मवेशियों को पकड़ने के बाद मवेशी का दोहन करने वाले पशुपालकों के खिलाफ भी नपा कार्यवाही की तैयारी कर रहा है.


इनका कहना है

भारत और प्रदेश सरकार ध्यान दे रही है कि शहर में स्वच्छता हो और सौन्द्रयीकरण को बढ़ावा मिले. शहर में पशु मालिक पशु का दोहन कर उसे खुला छोड़ देते है और यही आवारा पशु, शहर के सौन्द्रयीकरण को प्रभावित करने के साथ ही दुर्घटनाओं का कारण बन रहे है. एनजीटी के भी आदेश है कि शहर में पशुपालन न हो. जिसका पालन करते हुए नपा द्वारा जिला और पुलिस प्रशासन के सहयोग से आवारा पशुओ को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जो निरंतर जारी रहेगा. यदि नपा द्वारा पकड़े गये पशुओं को कोई छुड़ाने आता है तो यह साफ हो जायेगा कि यह पशुपालक है, जिस पर भी नपा शासकीय कार्य में बाधा के तहत पुलिस में एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही करेगी.

सतीश मटसेनिया, सीएमओ, नगरपालिका बालाघाट


Web Title : NOPA WAGED CAMPAIGN AGAINST STRAY CATTLE, CATCHES 18 STRAY CATTLE