पत्रकार हित में सदैव संघर्षरत श्रमजीवी पत्रकार संघ-इंद्रजीत भोज,परसवाड़ा में श्रमजीवी पत्रकार सम्मेलन में कोरोना योद्धाओं का सम्मान

परसवाड़ा. मुख्यालय में आयोजित श्रमजीवी पत्रकार संघ के तहसील स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों के हितों को लेकर विचार रखे गये, वहीं कोरोना योद्धाओं का भी सम्मान किया गया. सम्मेलन में कार्यक्रम अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष इंद्रजीत भोज, पूर्व विधायक मधु भगत, दरबूसिह उईके, भाजपा नेता रामेश्वर कटरे, जिला पंचायत सदस्य दलसिंह पन्द्रे, जनपद अध्यक्ष सुशीला सरौते, जनपद सदस्य शिवानी तिल्लासी, जनपद सदस्य तामेश्वर पटले,   अध्यक्ष कुंता चौधरी, मंडल अध्यक्ष योगेश शरणागत, आदिवासी विकास परिषद अध्यक्ष दिनेश धुर्वे, व्यापारी संघ अध्यक्ष रामेश्वर धानेश्वर, पुलिस पटेल लोकेश राहंगडाले उपस्थित थे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथि पूर्व विधायक मधु भगत ने कहा कि पत्रकार समाज के लिए आईना के समान है. जो वास्तविकता से एक दूसरे को अवगत कराता है. पूर्व विधायक दरबूसिंह उइके ने कहा कि लोकतंत्र में आम जनता और विपक्षी दलों के लिए मीडिया का बहुत ही महत्व है. जिसके माध्यम से हम लोग अपनी कठिनाइयों को शासन तक पहुंचा पाते हैं. पत्रकारिता और साहित्य ने सदैव सही दिशा का ज्ञान कराया है. समाजसेवी रामेश्वर कटरे ने कार्यक्रम के लिए श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील अध्यक्ष विशाल महानंद और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान दौर में तमाम तरह की चुनौतियों के बावजूद स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका हमारे मीडिया कर्मी निभा रहे हैं. जो सराहनीय है.  

श्रमजीवी पत्रकार संघ की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष इंद्रजीत भोज कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ अपनी लेखनी के साथ-साथ जिले में खेलकूद सहित अन्य सामाजिक कार्य कर रही है. परसवाड़ा में सफलतापूर्वक आयोजित पत्रकार सम्मेलन, संगठनात्मक एकता का परिचय है. चुनौती भरे माहौल में श्रमजीवी पत्रकार संघ हमेशा पत्रकार हित में सदैव संघर्ष संघर्षरत है और हमेशा रहेगा.

कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर किया गया सम्मानित

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते एक ओर पूरा देश संक्रमण से जूझ रहा था. इस बीच स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, सफाई कर्मियों, बैंक कर्मियों, समाजसेवियों, पत्रकारों एवं ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा दिये गये सराहनीय कार्य के चलते उन्हें अतिथियो के हस्ते कोरोना योद्धाओं के रूप में प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही दो प्रतिभावान छात्रों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मान किया गया.

कार्यक्रम के अंत में श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील इकाई परसवाड़ा के अध्यक्ष विशाल महानंद उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ विगत कई वर्षों से कार्य कर रहा है निश्चित ही समाज को पत्रकारिता से जोड़कर प्रभावित करने वाली क्षमता दे रही है शासन के चौथे स्तंभ के रूप में माने जाने वाले पत्रकारिता से समाज में हो रहे शोषण अत्याचार को जनमानस के सामने एवं शासकीय तंत्र के सामने लाने का प्रयास करता है और समाज को मुख्यधारा से जोड़कर न्याय दिलाने का प्रयास करता है पत्रकारिता को कुछ  नकारात्मक दृष्टिकोण से भी समाज में देखा जाता है वास्तविकता में ऐसा नहीं है पत्रकारिता समाज को उन्नति एवं सम्मान से जीने के लिए प्रोत्साहित करता है सहायता करता है. इसी आशय को ध्यान में रखते परसवाड़ा में पत्रकार संघ की एक छोटी सी सोच का परिणाम आपके सामने हैं. श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील इकाई परसवाड़ा के कलमकार शिखरचंद जैन, सुमरन राणा, एजाज खान, अनिल चावले, देवेन्द्र कटरे, डिगेन्द गौतम, हरीश श्रीवास, रमेश परतें, प्रवीन जैन, शिव पटले द्वारा अपने अथक प्रयास से पत्रकार सम्मेलन एवं सेवा संकल्प सम्मान समारोह आप सभी के सहयोग एवं आशीर्वाद से आयोजित किया है.

इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासचिव ओमेंद्र बिसेन, राजेश नगपुरे, शंकर कनौजिया, रजनीश राहंगडाले,   शुभम मेश्राम, अमित वैद्य, संदीप मड़के, योगेश शरणागत, रमेश धुर्वे, अशोक कटरे, जम्मू धनेश्वर, यशवंत साकरे, गणेश राहंगडाले, राज बिसेन, सुल्तान भाई जान, अशोका अवधिया, बारेलाल उइके, अनिल मरावी, तलत खान, मुन्ना चौहान, सहित पत्रकार साथी, सर्वसमाज के प्रमुख एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे.


Web Title : IN THE INTEREST OF JOURNALISTS, THE ALWAYS STRUGGLING WORKING JOURNALISTS ASSOCIATION INDERJIT BHOJ, HONOURING THE CORONA WARRIORS AT THE WORKING PRESS CONFERENCE AT PARSWADA